टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के एक्टर पति विवेक दहिया का ट्रांसफोर्मेशन लुक छाया हुआ है. विवेक ने हाल ही में अपनी फिट बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो को देखकर इंप्रैस हुई एक फैन ने विवेक से एक दिन के लिए शादी करने की इजाजत दिव्यांका से मांग ली. इसके बाद दिव्यांका का रिएक्शन था....
दिव्यांका त्रिपाठी की 'बेटी' 12वीं में पास, एक्ट्रेस ने दिया सरप्राइज
दिव्यांका ने इस फैन को जवाब में लिखा, 'थप्पड़ पड़ेगा.' और इसके बाद दिव्यांका ने मजाकिया अंदाज में लिखा, no touching touchinh only seeing seeing!
Advertisement
Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल
विवेक के फैन को दिव्यांका के इस जवाब से तो साफ है कि एक्ट्रेस अपने पतिदेव को बेहद चाहती हैं और उनके लिए बेहद पोजेजिव हैं. दिव्यांका के साथ ये है मोहब्बतें में नजर आ चुके विवेक दहिया इनदिनों कयामत की रात में नजर आ रहे हैं. इस हॉरर शो में वह करिश्मा तन्ना के साथ लीड रोल अदा कर रहे हैं. वहीं दिव्यांका ये है मोहब्बतें शो में दादी बन चुकी हैं और सीरियल में अपने इस अवतार में भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.