scorecardresearch
 

दिव्यांका ने पति‍ विवेक की फैन को कहा- 'पड़ेगा थप्पड़'

फैन ने दिव्यांका त्रि‍पाठी से पूछा-'क्या मैं एक दिन के लिए आपके पति से शादी कर सकती हूं.' एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब...

Advertisement
X
दिव्यांका त्र‍िपाठी
दिव्यांका त्र‍िपाठी

Advertisement

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रि‍पाठी के एक्टर पति विवेक दहिया का ट्रांसफोर्मेशन लुक छाया हुआ है. विवेक ने हाल ही में अपनी फिट बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो को देखकर इंप्रैस हुई एक फैन ने विवेक से एक दिन के लिए शादी करने की इजाजत दिव्यांका से मांग ली. इसके बाद दिव्यांका का रिएक्शन था....

दिव्यांका त्रिपाठी की 'बेटी' 12वीं में पास, एक्ट्रेस ने दिया सरप्राइज

दिव्यांका ने इस फैन को जवाब में लिखा, 'थप्पड़ पड़ेगा.' और इसके बाद दिव्यांका ने मजाकिया अंदाज में लिखा, no touching touchinh only seeing seeing!

This one is special! A lot of hard work but yes its not only about achieving the desired physique but also feeling fitter from within and then continue maintaining it between hectic shoot schedules coz WILL is a SKILL! #Thankyou @bombaytimes Pic credit: @sayansurroy

Advertisement

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

विवेक के फैन को दिव्यांका के इस जवाब से तो साफ है कि एक्ट्रेस अपने पतिदेव को बेहद चाहती हैं और उनके लिए बेहद पोजेजिव हैं. दिव्यांका के साथ ये है मोहब्बतें में नजर आ चुके विवेक दहिया इनदिनों कयामत की रात में नजर आ रहे हैं. इस हॉरर शो में वह करिश्मा तन्ना के साथ लीड रोल अदा कर रहे हैं. वहीं दिव्यांका ये है मोहब्बतें शो में दादी बन चुकी हैं और सीरियल में अपने इस अवतार में भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement