scorecardresearch
 

Divyanka Tripathi ने क्यों कहा, पहले दिन से पता था नहीं जीतूंगी Khatron Ke Khiladi 11 की ट्रॉफी?

दिव्यांका ने कहा कि केपटाफउन से लौटने के बाद वो शो के जल्दी टीवी पर ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. क्योंकि वे नहीं जानती थीं कि शो का फाइनल प्रोडक्ट क्या बनकर तैयार हुआ है. दिव्यांका ने बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी करने में बहुत मजा आया. उनकी इंट्रोवर्ट पर्सनैलिटी ने शो में शाइन किया.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरों के खिलाड़ी हारने पर क्या बोलीं दिव्यांका
  • सीजन 11 की पहली रनरअप रहीं दिव्यांका त्रिपाठी
  • अर्जुन बिजलानी ने जीता खतरों के खिलाड़ी 11

खतरों के खिलाड़ी 11 में दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने डेयरिंग अंदाज से सभी को चौंकाया था. दिव्यांका को मगर रानी और धाकड़ गर्ल का टैग मिला. सभी स्टंट्स में दूसरे खिलाड़ियों को मात देने वाली दिव्यांका त्रिपाठी का शो की विनर बनना तय माना जा रहा था. लेकिन फिनाले स्टंट में ही वे चूक गईं और शो की पहली रनरअप बनीं. शो को अर्जुन बिजलानी ने जीता.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी ना जीतने पर क्या बोलीं दिव्यांका?
अब एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने खुलासा किया है कि उन्हें पहले दिन से ही ऐसी फीलिंग थी कि वो ट्रॉफी नहीं जीतेंगी. दिव्यांका ने ऐसा क्यों कहा, चलिए जानते हैं. ईटाइम्स से बातचीत में धाकड़ गर्ल दिव्यांका ने कहा कि जब मैंने शो में एंट्री की थी मुझे नहीं लगा था मैं फिनाले तक पहुंचूंगी. ये मेरे लिए ही नहीं बाकियों के लिए भी सरप्राइजिंग था. कईयों को लगा था कि मैं शो के लिए मिसफिट थी. वे मुझे स्टंट करते देख हैरान हुए थे.

Shweta Tiwari पर Ex-हसबैंड अभिनव कोहली का कमेंट, 'ज्यादा बॉडी बनाते हैं, कम खाते हैं, फिर उनका दिल थक जाता है'
 

''लेकिन शुरुआत से ही मुझे ऐसी फीलिंग थी कि मैं शो नहीं जीतूंगी. शो के जरिए जो प्यार और इज्जत मुझे मिली वो बेशकीमती है. मैं शो में कॉमन मैन थी. मैं उन सब में से सबसे ज्यादा फिट नहीं थी. कई बार लोगों ने मुझे कम आंका ये सोचकर कि ये तो महिला है जो घर के काम संभालती है. मुझे नहीं पता था कि मैं अपने आपको कितना पुश कर पाऊंगी. पर मेरे दिमाग में एक चीज हमेशा से थी कि मैं कभी नहीं नहीं कहूंगी. मुझे खुशी है मैंने उदाहरण सेट किया.''

Advertisement

BB OTT जीतकर भी क्यों सलमान खान के शो से बाहर हैं Divya Agarwal? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी समझ नहीं आया
 

दिव्यांका ने कहा कि केपटाफउन से लौटने के बाद वो शो के जल्दी टीवी पर ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. क्योंकि वे नहीं जानती थीं कि शो का फाइनल प्रोडक्ट क्या बनकर तैयार हुआ है. दिव्यांका ने बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी करने में बहुत मजा आया. उनकी इंट्रोवर्ट पर्सनैलिटी ने शो में शाइन किया.

मालूम हो, दिव्यांका की जर्नी से होस्ट रोहित शेट्टी भी काफी इंप्रेस थे. उन्होंने शो के शुरूआती हफ्तों में ही दिव्यांका त्रिपाठी को फाइनलिस्ट बता दिया था. रोहित ने कहा था कि दिव्यांका ने उन्हें शो में सबसे ज्यादा सरप्राइज किया.

Advertisement
Advertisement