scorecardresearch
 

बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नहीं दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी, इस वजह से ठुकराया ऑफर

हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ लाइव आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इसी दौरान दिव्यांका ने खुलासा किया कि वे बड़े अच्छे लगते हैं 2 नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का बड़ा नाम हैं
  • बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नहीं दिखेंगी दिव्यांका
  • इस वजह से शो को करने से किया मना

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी 11 में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से सोशल मीडिया पर सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. दिव्यांका को लेकर खबरें थीं कि उन्हें पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वे ये शो नहीं कर रही हैं.

Advertisement

इस वजह से बड़े अच्छे लगते हैं 2 नहीं करेंगी दिव्यांका
हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ लाइव आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस संग बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इसी दौरान दिव्यांका ने खुलासा किया कि वे बड़े अच्छे लगते हैं 2 नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- हां, मुझे बड़े अच्छे लगते हैं 2 ऑफर हुआ था. मैंने शो के लिए लुक टेस्ट भी दिया था. पर मैंने शो के लिए हां नहीं कहा क्योंकि मैं अपने कैरेक्टर के साथ रिलेट नहीं कर पाई.

सुपर डांसर 4 से बाहर शिल्पा शेट्टी? नए सेलेब्स हर हफ्ते करेंगे शो में एंट्री
 

''जब भी मैं कोई प्रोजेक्ट लेती हूं मैं उस किरदार के प्रति खुद को समर्पित कर देती हूं. ये मेरे लिए ऐसा है जैसे मैंने अपने रोल से शादी कर ली है. अगर मैं उस रोल से खुद को रिलेट नहीं कर पाई तो मैं वो किरदार कभी नहीं करूंगी. मैं उस कैरेक्टर को फील नहीं कर पाई, इसलिए मैंने बड़े अच्छे लगते हैं 2 को करने से मना कर दिया.''

Advertisement

कौन है बचपन का प्यार गाने का ओरिजनल सिंगर? चर्चा में बना है गाना
 

लाइव चैट में जब दिव्यांका से पूछा गया कि क्या वे फिर से अपने को-स्टार करण पटेल संग स्क्रीन शेयर करेंगी? जवाब में दिव्यांका ने कहा- हां क्यों नहीं. मैं करण के साथ काम करना पसंद करूंगी. वो टैलेंटेड एक्टर हैं और हमारी केमिस्ट्री भी अच्छी दिखती है. जब हम साथ में काम करते हैं हमारी केमिस्ट्री ऑर्गेनिक होती है. करण के साथ काम करना मैं जरूर पसंद करूंगी.

Advertisement
Advertisement