scorecardresearch
 

दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा पर सेट पर क्रू से बद्तमीजी करने का आरोप

जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स शरद मल्होत्रा ने 'कसम' सीरियल के सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ की बद्तमीजी, चैनल ने दी चेतावनी.

Advertisement
X

इन दिनों कलर्स चैनल के सीरियल 'कसम' में लीड रोल अदा कर रहे एक्टर शरद मल्होत्रा पर सेट पर कई बार क्रू मेंबर्स के साथ बद्तमीजी करने की खबरें सामने आईं है जिसके चलते चैनल ने शरद को चेतावनी दी है.

Advertisement

जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा को चेनल ने उनके शूटिंग सेट पर गुस्सैल व्यवहार के लिए चेताया है. यह कहा जा रहा है कि सीरियल 'कसम' के के सेट पर वह अचानक गुस्से में आकर आपे से बाहर हो गए और अपना पूरा गुस्सा क्रू मेंबर्स पर निकाला. क्रू मेंबर्स ने इसके बारे में प्रोडक्शन टीम को बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद तब से ज्यादातर गुस्से में ही रहते हैं जबसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिव्यांका अपने मंगेतर विवेक दहिया के साथ 'कसम' सीरियल के सेट के बगल में ही शूट कर रही हैं.

हालांकि शरद  ने अपने बारे में आ रहीं इन रिपोर्ट्स पर हंसते हुए इसे अफवाह बताया है.

इसके अलावा सिर्फ शरद ही नहीं बल्कि सीरियल में उनकी को स्टार एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी चेनल की बैड बुक्स में आ चुकी हैं, इसकी वजह उनकी मीडिया को इंटरव्यू देने की मनाही बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement