scorecardresearch
 

ट्रेंड कर रहा No Bindi No Business, दिव्यांका त्रिपाठी बोलीं- यह पूरी तरह महिला की पसंद होनी चाहिए

हाल ही में एक एड के विरोध में सोशल मीडिया पर नो बिंदी नो बिजनेस ट्रेंड कर रहा है. इसमें इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अगर कोई ट्रेडिशनल आउटफिट में है तो उसके लिए बिंदी लगाना जरूरी है. इसी को सपोर्ट करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट किया और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नो बिंदी नो बिजनेस के खिलाफ दिव्यांका
  • सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फोटोज तो शेयर करती ही हैं मगर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं. हाल ही में एक एड के विरोध में सोशल मीडिया पर नो बिंदी नो बिजनेस ट्रेंड कर रहा है. इसमें इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अगर कोई ट्रेडिशनल आउटफिट में है तो उसके लिए बिंदी लगाना जरूरी है. इसी को सपोर्ट करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट किया और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement

दिव्यांका ने किया नो बिंदी नो बिजनेस का विरोध 

एक ऑथर ने एड का विरोध करते हुए और हिंदू संस्कृति का हवाला देते हुए लिखा था कि- ये मैं अपने लिए कर रही हूं. दीपावली के मौके पर मैं किसी भी उस ब्रैंड से कोई भी प्रोडक्ट नहीं खरीदूंगी जिसमें मॉडल्स को बिना बिंदी के दिखाया जाएगा. #NOBINDINOBUSINESS. बता दें कि ऑथर का ये पोस्ट दिव्यांका त्रिपाठी को कुछ रास नहीं आया. उन्होंने इसपर पलटकर जवाब दिया.

दिव्यांका ने बताए हिंदू धर्म के मायने

एक्ट्रेस ने ट्वीटर पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि- नो बिंदी नो बिजनेस? ये पूरी तरह से एक महिला की पसंद होनी चाहिए कि आखिर वो क्या खरीदती है. हिंदुत्व का मतलब लोगों की पसंद का सम्मान करना है. इसके बाद आप पर्दा प्रथा को वापस लाना चाहेंगी. फिर आप सतिप्रथा लेकर आना चाहेंगी. क्यों किसी भी कल्चर का मापदंड महिलाओं के ड्रेसिंग से जोड़कर किया जाता है. मैं बहुत चकित हो जाती हूं जब कोई महिला ऐसे कॉन्सेप्ट को प्रमोट करती है. 

Advertisement

ड्रग्स केस: आर्यन खान के बाद बाकी आरोपियों को भी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

खतरों के खिलाड़ी की रनरअप रहीं दिव्यांका

इसमें कोई दोराय नहीं है कि दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का लीडिंग चेहरा हैं. एक्ट्रेस ना जाने कितने सीरियल्स में बहु का रोल प्ले कर चुकी हैं. मगर रियल लाइफ में क्या सही है उसे कहने से दिव्यांका ने जरा भी परहेज नहीं किया. बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया था. वे इस शो की रनरअप रही थीं.

Advertisement
Advertisement