scorecardresearch
 

दिव्यांका के मेकओवर को ट्रोलर ने कहा- बकवास, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये हैं मोहब्बतें की इशिता भल्ला यानि सबकी चहेती दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं. जिसकी वजह है शो में उनका मेकओवर.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता भल्ला यानि सबकी चहेती दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं. जिसकी वजह है शो में उनका मेकओवर. जहां वह हरियाणवी नौकरानी के गेटअप में दिखेंगी. एक ट्रोलर ने एक्ट्रेस के मेकओवर को दयनीय और बकवास करार दिया है. जिसका दिव्यांका ने अपने अंदाज में जवाब देकर ट्रोलर का मुंह बंद किया.

दरअसल, इस नए हरियाणवी लुक के लिए दिव्यांका के चेहरे के रंग को डार्क किया गया है. वह हरियाणवी मेड के रुप में काली नजर आ रही हैं. जिसे लोअर क्लास के लोगों का अपमान कहा जा रहा है.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

एक ट्रोलर ने लिखा, एक टीवी सीरियल के लिए आपने अपने रंग को काला किया. काला होना गलत नहीं है लेकिन आपका ऐसा करना वाहियात है. जब आपने शो में विदेशी का किरदार निभाया तब तो आपने मेकअप कम नहीं किया. लेकिन एक नौकरानी के करेक्टर के लिए चेहरे को काला रंग देना कहा तक जायज है? यह दोगलेपन का सबूत है.

Advertisement

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

ट्रोलर का इतना सबकुछ कहना था कि दिव्यांका ने भी उसे करारा जवाब देते हुए कहा, अगर मैं काला गेटअप लेना पसंद करती हूं तो ये कहां से खराब हो गया. क्या आप काले रंग को बेकार मानते हैं? कुछ लिखने से पहले आप सोचते नहीं हैं? कुछ लिखने से पहले मुझे जान लें. पहले शो का ट्रैक देखें, उसे समझें, सम्मान करें. फिर कुछ लिखें.

बर्थडे पार्टी में पति के साथ डांस करती दिखीं दिव्यांका, VIDEO VIRAL

बता दें, टीवी शो ये हैं मोहब्बतें में आए दिन मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जिस वजह से यह शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. चाहे कुछ लोगों को दिव्यांका के हरियाणवी लुक से परेशानी हो. लेकिन उनके फैंस उन्हें इस अवतार में बहुत पंसद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement