राम कपूर और साक्षी तंवर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 सुपरहिट हुआ था. खबरे हैं कि एकता कपूर इस शो का दूसरा सीजन लेकर आने वाली हैं. इसके लिए दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता को फाइनल कर लिया गया है.
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी!
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिव्यांका एक उम्रदराज महिला का किरदार निभाएंगी. शो में दिव्यांका अपने से कम उम्र के एक्टर संग रोमांस करेंगी. दिव्यांका के अपोजिट नकुल मेहता नजर आएंगे या कोई और इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. खबर है कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिव्यांका के अपोजिट करण पटेल को कास्ट किया जा सकता है. करण और दिव्यांका लीड एक्टर्स हो सकते हैं.
हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट
अगर ये खबर सच साबित होती है कि दिव्यांका-करण के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. दोनों को शो ये है मोहब्बतें में देखा गया था. जहां दोनों ने पति पत्नी का रोल अदा किया था.उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया था. करण ने रमन भल्ला और इशिता ने दिव्यांका का रोल प्ले किया था.
जब आशा भोसले की सिंगिंग प्रैक्टिस सुन ड्राइवर को हुई गलतफहमी, पूछा था- हॉस्पिटल ले जाऊं क्या
बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसके पहले सीजन में साक्षी तंवर और राम कपूर ने काम किया था. शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. बड़े अच्छे लगते हैं में राम और साक्षी की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता था. दिव्यांका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी हैं. जल्द ही शो ऑनएयर होने वाला है. रोहित शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि दिव्यांका फीयरलेस हैं और उन्होंने शो में सरप्राइज किया.