देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया. कोरोना काल में भले ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सतर्क नजर आए मगर बप्पा के प्रति अपनी आस्था को कम नहीं होने दिया. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई सारे ऐसे स्टार्स हैं जो हर साल अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं. वहीं इस बार टीवी की दुनिया के पावर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने भी बप्पा की मूर्ति स्थापित करने की कवायद शुरू की. इस खास मौके पर उनकी मदद की नामी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने.
दरअसल संदीप सिकंद पिछले 46 सालों से अपने घर पर बप्पा की स्थापना करते आ रहे हैं और गणेश भगवान के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. ऐसे में जब पहली बार दिव्यांका और विवेक ने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की तो इसमें संदीप ने उनकी मदद की सिर्फ इतना ही नहीं, कपल के लिए वे पंडित भी बन गए. उन्होंने बप्पा की स्थापना करने में पंडित बनकर कपल की मदद की. कपल भी इस बात से काफी खुश हो गए और इस खुशी का इजहार दिव्यांका ने सोशल मीडिया के जरिए किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति विवेक दहिया और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद संग बप्पा की आराधना करते हुए तस्वीर शेयर की. दिव्यांका अपने लिए संदीप के पंडित बनने पर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- जब मिस्टर संदीप सिकंद ने मेरे लिए पंडित बनने का निर्णय लिया, मैं काफी ब्लेस्ड फील कर रही. बता दें कि विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी संग लॉकडाउन फेज में भी प्रोड्यूसर संदीप क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए थे.
कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा नहीं बनेंगी दिव्यांका
बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा का रोल प्ले करने वाली एरिका फर्नांडिस शो छोड़ रही हैं और उनकी जगह प्रेरणा के रोल के लिए दिव्यांका त्रिपाठी को कास्ट किया जाएगा. मगर ये खबर पूरी तरह से अफवाह निकली. खुद दिव्यांका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की पुष्टि की कि वे शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं.