टीवी की पसंदीदा बहू दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया इन दिनों मालदीव में अपनी दूसरी एनिवर्सिरी मना रहे हैं. एनिवर्सिरी की फोटो विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में दिव्यांका को विवेक ने गोद में उठा रखा है.
Anniversary special. Love to each one of you for such warm wishes and greetings! #Maldivek
रोमांटिक अंदाज में सेलेब की तस्वीरें देखकर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. सेलेब की इस तस्वीर को एक घंटे के अंदर 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. समंदर किनारे वाइट ड्रेस में दिव्यांका में नजर आ रही हैं. वहीं फिटनेस फ्रीक विवेक शर्टलेस लुक में हैं.
2 साल पहले हुई थी दिव्यांका-विवेक की ड्रीम वेडिंग, यहां देखें PHOTOS
बता दें इस हॉलीडे की कई तस्वीरें दिव्यांका ने भी शेयर की थी. 8 जुलाई 2016 में एक-दूसरे के संग सात फेरे लेने के बाद दिव्यांका-विवेक की जोड़ी को फैंस ने बनाया था. इस बात का खुलासा दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में किया था. दिव्यांका ने कहा, फैंस हमारी तस्वीरें साथ में पोस्ट करके हमारी जोड़ी को बेस्ट बताते थे. इसके बाद ही हम दोनों का ध्यान सच में एक-दूसरे पर गया.