जानी मानी टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ये साबित कर चुकी हैं कि वह ही टीवी इंडस्ट्री की मौजूदा क्वीन हैं. दिव्यांका की इंस्टा पर 70 लाख से भी ज्यादा फैन फॉलोविंग है लेकिन फैशन स्टटमेंट के मामले ये एक्ट्रेस बाकी कई टीवी अदाकाराओं से पीछे हैं. दिव्यांका की हालिया अपीयरेंस ने यकीनन उनके फैन्स को भी निराश कर दिया होगा.
सोशल मीडिया पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रिकॉर्ड
दिव्यांका एक इवेंट पर ऐसा आउटफिट पहनकर पहूंची जिसे देखकर एक बार के लिए ऐसा लगा जैसे किसी बच्ची ने अपनी डॉल को सजाया हो. दिव्यांका ऑफ व्हाइट रंग की ड्रेस में पति विवेक दहिया संग नजर आईं. दिव्यांका ने टर्टल नेक स्टाइल का वन पीस पहन रखा था, जिसकी हेमलाइन और बाजू पर गुलाबी रंग की फ्रिल सजी हुई थी. ना सिर्फ ड्रेस बल्कि इस अजीबो-गरीबो आउटफिट के साथ दिव्यांका की हेयरस्टाइल च्वॉइस और भी फैशन डिजास्टर नजर आई. मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ रेक्टेंगुलर ग्लासिस का कंबीनेशन वाकई फैशन ब्लंडर की मिसाल है.
यही नहीं दिव्यांका की इस स्टाइल स्टेटमेंट में उनके फुटवियर की च्वॉइस ने भी बेहद निराश किया. प्वांइटेड, स्ट्डिड, स्ट्रैपी पंप शूज को भला कौन इस तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है.
खैर दिव्यांका को चाहिए कि वह इस तरह के लुक्स एक्सपेरिमेंट से बचें और वापिस अपने वही इंडो-वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल में लौट आएं.