क्या आपको श्श्अग्निपथ की शिखा चौहान याद हैं? जी हां, वहीं शिखा जो फिल्म में रितिक की बहन बनी थीं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि वो टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की कजिन हैं.
अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए शिखा यानी कनिका तिवारी अब छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. खबर है कि कनिका 'दीया और बाती हम' के सीजन 2 में लीड रोल में नजर आएंगी. 'दीया और बाती' का पहला सीजन 11 सितंबर को ही खत्म हुआ है.
'दीया और बाती हम' सीरियल में संध्या और सूरज की बम ब्लास्ट में मौत दिखाने के बाद सीरियल को ऑफ एयर कर दिया गया है. अब यह शो नए स्टार कास्ट और नई स्टोरी नई स्टोरी लाइन के साथ अगले साल जनवरी में शुरू होगा. अभी तक कनिका के अलावा और किसी को शो के लिए साइन नहीं किया गया है.