टीवी की दुल्हन उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी की शहनाई 8 जुलाई को बजने वाली है. दिव्यांका की शादी उनके ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर विवेक दहिया से हो रही है. इन दोनों स्टार्स की शादी का कार्ड सामने आया है. कार्ड ग्रीन और गोल्डन कलर का है.
शादी से पहले इस कपल ने दोस्तों के साथ प्री-वेडिंग बैश एन्जॉय किया. दिव्यांका ने अपना प्री-वेडिंग शूट भी कराया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि इनकी शादी 8 जुलाई को भोपाल में होगी. इससे पहले 7 जुलाई को संगीत सेरेमनी होगी. 14 जुलाई को मुंबई में रिसेप्शन दिया जाएगा.
पढें: दिव्यांका त्रिपाठी ने कर ली बॉयफ्रेंड संग सगाई, सेट पर हुई थीं 'मोहब्बतें'
पढें: दिव्यांका त्रिपाठी बता रही हैं शादी से पहले कैसे पाएं फिट बॉडी...
चंडीगढ़ में हुई थी सगाई
याद दिला दें कि इन दोनों की सगाई इसी साल की 15 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई थी . हालांकि ये दोनों तब एक शो में काम कर रहे थे लेकिन यह लव-मैरिज नहीं है. जल्दबाजी में आयोजित हुई इस सगाई में दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. एक इंग्लिश न्यूजपेपर से बातचीत में दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि मैंने कोई डेट नहीं की है. हम अपने रिश्ते को शादी तरफ ले जाना चाहते थे और ऐसा हो भी रहा है. वैसे, हम एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं .
जानें: दिव्यांका और विवेक की शादी के सब फंक्शंस कब और कहां होंगे...
पढें: कुछ इस अंदाज में होगी दिव्यांका-अभिषेक की शादी
दिव्यांका को मिला अपनी जैसी आदतों वाला लड़का
'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर दिव्यांका की मम्मी ने ऐसी चर्चा की थी कि वह दिव्यांका के लिए परफेक्ट मैच ढूंढ रही हैं. वह चाहती थीं कि दिव्यांका के लिए उन्हीं के जैसा लड़का देखा जाए यानी जो ज्यादा पार्टी न करता हो और जिसे ड्रिंक करने या स्मोक करने की आदत न हो.