scorecardresearch
 

'दिया और बाती हम' फेम एक्टर अनस राशिद बने पिता, शेयर किया वीडियो

सीरियल दिया और बाती हम के एक्टर अनस राशिद के घर खुशियों ने दस्तक दी है. वे एक बेटी के पिता बन गए हैं. 2017 में उन्होंने शादी की थी. एक्टर लंबे वक्त से टीवी स्क्रीन से दूर हैं.

Advertisement
X
अनस राशिद
अनस राशिद

Advertisement

टीवी शो ''दिया और बाती हम'' फेम एक्टर अनस राशिद के घर खुशियों ने दस्तक दी है. वे 11 फरवरी को एक बेटी के पिता बन गए हैं. 2017 में उन्होंने शादी की थी. अनस ने इंस्टा अकाउंट पर फैंस के साथ ये गुडन्यूज शेयर की है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ''हमें बच्ची हुई है. मां और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है. सभी को दुआओं के लिए शुक्रिया.'' प्लेअसेये अनस का पहला बच्चा है.

वीडियो में अनस ने कहा- ''दोस्तों आपके लिए बड़ी खबर है, मैं एक बेटी का पिता बन गया हूं. मैं अपनी पत्नी, भगवान और फैमिली का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं निशब्द हूं. ये एक शानदार फीलिंग है. मुझे नहीं पता कैसे मैं रिएक्ट करूं. बच्ची और उनकी मां रिलैक्सड, खुश और स्वस्थ हैं.'' वीडियो में अनस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्टर को बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hi dear ones, We are blessed with a baby girl yesterday. Both mother and baby are in good health. Thank you all for your blessings and wishes. Anas Rashid

A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on

View this post on Instagram

A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on

गौरतलब है कि अनस ने 2017 में हिना इकबाल से शादी की थी. हिना और अनस एक ही गांव से हैं. हिना एक्टर से 14 साल छोटी हैं. अनस ने कई टीवी शोज में काम किया है. इनमें कहीं तो होगा. क्या होगा निम्मो का, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, ऐसे ना करो विदा शामिल हैं. लेकिन एक्टर को असली पहचान सीरियल दिया और बाती हम से मिली.

View this post on Instagram

They say that the first year of marriage is a sign of how the couple's remaining life will be. It looks like we're in for a blissful, exciting, and romantic time for the rest of our days! Thank you all for the wishes,,,😍😍😍

A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on

View this post on Instagram

Advertisement

#instaclicks #photoshoots @premludhiana

A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on

View this post on Instagram

4 days to go ,,,, #Nankana in cinemas on 6th July 2018,,,☺

A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on

लंबे वक्त से अनस टीवी स्क्रीन से दूर हैं. पिछले दिनों मालूम पड़ा कि अनस अपने पैशन फार्मिंग में बिजी हैं. एक्टिंग से ब्रेक लेकर फार्मिंग करने पर पत्नी की तरफ से मिले सपोर्ट का उन्होंने शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं टीवी छोड़ने का प्लान कर रहा हूं और एक किसान बनना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement