scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस-12 का हिस्सा बनेंगी 'दिया और बाती हम' की संध्या बींदणी?

'दिया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (संध्या बींदणी) को बिग बॉस-12 के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है.

Advertisement
X
दीपिका सिंह
दीपिका सिंह

Advertisement

अगले कुछ ही महीनों में बिग बॉस-12 नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू होने वाला है. शो के पार्टिसिपेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच ''दिया और बाती हम'' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह (संध्या बींदणी) को अप्रोच किए जाने की चर्चा है.

दीपिका पिछले साल बच्चे के जन्म के बाद से ही छोटे पर्दे से गायब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-12 में दीपिका हिस्सा ले सकती हैं.

A good heart is better than all the heads in the world. – Robert Bulwer-Lytton #lifequotes #thoughtfulmornings 💗💗

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

बिग बॉस 12 होगा सबसे बोल्ड, गे और लेस्बियन कपल आ सकते हैं नजर

इससे पहले टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के शो में हिस्सा लेने की खबर थी. हालांकि बाद में गुरमीत ने इसे अफवाह बताते हुए कहा था कि ''अभी मैं अपनी फिल्म पलटन में बिजी हूं. इसके बाद अगली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. तो मैं कैसे बिग बॉस में आ सकता हूं.''

Advertisement

Happy holi everyone!! I love it when 2 loving pair of eyes 👀 look at me with so much of love and expectations. I love you. 😍my 2 munchkins. @debinabon #dexter. Likewise I know I hv all your eyes are looking at me in the similar way. I love you guys. Spread love.#happyholi

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary) on

बताते चलें कि इस साल बिग बॉस में जोड़ियां नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को पहले से ज्यादा मेजदार बनाने के लिए एक ही सेक्स के कपल नजर आ सकते हैं. गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा एडल्ट स्टार की खोज भी की जा रही है. पोर्नस्टार शांति डायनामाइट के पार्टिसिपेट करने की भी चर्चा है.

बिग बॉस कंटेस्टेंट को पब में एंट्री से रोका, क्या है गैंगस्टर कनेक्शन?

दीपिका सिंह के अलावा MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा शो का हिस्सा होंगे. वहीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, निया शर्मा, हैली शाह को भी अप्रोच किया गया है.

Advertisement
Advertisement