scorecardresearch
 

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने पिता से छिपाया था ये सीक्रेट, 'एक साल तक नहीं की हुई थी बात'

दीपिका ने कहा, मैंने अपने पिता को बताया कि मैं कॉरेसपोंडेंस कर रही हूं. उन्हें कभी भी बैंकिंग की नौकरी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. किताब घर पर आ गईं और मैं बैंक में थी. जब उन्हें पता चला तो वह काफी नाराज हुए और एक साल तक मुझसे बातचीत नहीं की.

Advertisement
X
दीपिका सिंह
दीपिका सिंह

टीवी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती' सीरियल की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने उस सीक्रेट का खुलासा किया, जिसे उन्होंने अपने पिता से छिपाकर रखा था. दीपिका ने बताया कि उन्होंने पिता को बताए बिना बैंक की नौकरी कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जिंदगी में बिताए गए मुश्किल समय के बारे में खुलकर बताया. 

Advertisement

दीपिका ने कही यह बात
एक्ट्रेस दीपिका ने कहा, ''मैंने अपने पिता को बताया कि मैं कॉरेसपोंडेंस कर रही हूं. उन्हें कभी भी बैंकिंग की नौकरी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. किताब घर पर आ गईं और मैं बैंक में थी. जब उन्हें पता चला तो वह काफी नाराज हुए और एक साल तक मुझसे बातचीत नहीं की. क्योंकि घर पर हालात काफी खराब थे, इसलिए मैं सेल्फ-इंडिपेंडेंट बनना चाहती थी. मैं ट्यूशन पढ़ाती थी, लेकिन उससे जरूरतें पूरी नहीं होती थीं. मैं साहसी रही हूं. मैंने अपना कॉलेज छोड़ दिया था, लेकिन वह खुश थे जब मुझे इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बी.कॉम (ऑनर्स) में एडमिशन मिला."

जूम के साथ इंटरव्यू में दीपिका सिंह ने कहा, "मुझे लगा कि बी.कॉम करने के बाद, पिताजी मुझ पर शादी करने का दबाव डालेंगे. मैंने ऐसा ही अपनी बहनों के लिए भी देखा था. मैं इसे तोड़ना चाहती थी. मैंने बैंक का एग्जाम दिया और दो महीने तक नौकरी की. मैंने पढ़ाई छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा था. मैंने एमबीए भी किया है, लेकिन वह कॉरेसपोंडेंस से था.''

Advertisement

VIDEO: तूफान से टूटे पेड़ के बीच दीपिका सिंह ने किया डांस, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

पिता की यह थी इच्छा
बता दें कि दीपिका सिंह ने 'दीया और बाती हम' शो से घर-घर में आईपीएस ऑफिसर संध्या राठी के अपने किरदार से नाम कमाया. दीपिका को लगता है कि इस शो ने उनके पिता को गर्व महसूस कराया है. वह चाहते थे कि दीपिका सिविल सर्विस का एग्जाम दें और क्लियर करें. दीपिका कहती हैं कि वह हमेशा से चाहते थे कि मैं ऑफिसर बनूं. मेरे पिता का कपड़े का काम था. उनके एक दोस्त ने कहा था कि उनकी बेटी आईपीएस ऑफिसर बन गई है. उस समय मेरे पिता भूल गए कि मैं एक एक्ट्रेस हूं. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा मैं हमेशा से चाहता था कि तुम्हारा नाम इज्जत से लिया जाए.

 

Advertisement
Advertisement