स्टार प्लस पर पांच साल तक चलने वाला शो 'दीया और बाती हम' सितम्बर में ऑफ एयर होने वाला है. इस सीरियल की अभी तक की जर्नी बहुत ही शानदार रही है. इसके ऑफ एयर होने से काफी लोगों का दिल टूटा होगा. लेकिन आपको इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. खबरें आ रही है कि 'दीया और बाती हम' का सीजन 2 आ सकता है.
एक सूत्र के मुताबिक, 'यह सीरियल चैनल और प्रोडक्शन हाउस के लिए बहुत ही सफल रहा है. इस ब्रैंड को कायम रखने की बात चल रही है. इसलिए इसका सीजन 2 आ सकता है.' सूत्रों की माने तो प्रोडक्शन हाउस, चैनल से इस बारे में बात कर रहा है. लेकिन अभी इसके शुरू होनो में काफी समय लग सकता है. लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट भी है. खबर है कि सीजन 2 में दीपिका सिंह और अनस रशीद नजर नहीं आएंगे. सूत्र आगे कहते हैं, 'सीजन 1 के कुछ केरेक्टर्स तो इसमें हो सकते हैं लेकिन मेन लीड नया ही होगा.' आपको बता दें कि यह शो अगस्त 2011 में शुरू हुआ था.