scorecardresearch
 

श्रीदेवी की हमशक्ल होने के कारण मिला था ब्रेक, बनी TV की टॉप एक्ट्रेस

दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह ने कहा श्रीदेवी की वजह से उन्हें मिला था पहला ब्रेक और उन्हीं की वजह से हुई थीं फेमस.

Advertisement
X
दीपिका सिंह और श्रीदेवी
दीपिका सिंह और श्रीदेवी

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने श्रीदेवी के निधन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. दी‍या और बाती हम सीरियल में संध्या के किरदार से टीवी फैन्स के बीच पहचान बनाने बाली इस अदाकारा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक ही श्रीदेवी के कारण मिला था.

कोमल नाहटा ने बताया- उस शाम श्रीदेवी के साथ रूम नं. 2201 में क्या हुआ था?

श्रीदेवी के निधन से दुखी दीपिका सिंह‍ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर कर महान एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी. दीपिका सिंह ने लिखा, 'मेरी कामयाबी की वजह आप थीं, मेरे फैन्स को लगता था कि मैं आपकी तरह दिखती हूं और इसी कारण मैं उनके बीच फेमस हुई. शायद इसी वजह से ही मुझे टीवी में पहला ब्रेक मिला. मेरी मुलाकात आपसे सिंगापुर में दीया और बाती हम की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस समय आपने मुझे आर्शीवाद भी दिया था. मुझे आज भी आपकी वो मदहोश कर देने वाली मुस्कान याद है. बेहद दुखी हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

Advertisement

You were the reason of my success, I got famous bcz of you as so many of my fans believe that I’m your look alike. May be this is also one of the reason I got my first break. I met you in Singapore during #diyaaurbaatihum shooting and you gave me the blessings . I still can’t forget your mesmerizing smile. Deeply sad , extremely shocked condolence to the family. May your soul Rest In Peace 😭💔

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

सुष्मिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट- श्रीदेवी की बेटियों ने बहुत हिम्मत दिखाई

बता दें टीवी फैन्स को दीपि‍का के कमबैक का इंतजार है. प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका ने टीवी से ब्रेक लिया था और अब वह जल्द ही टीवी पर वापसी करेंगी. कमबैक के लिए दीपिका ने खूब पसीना बहाया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दीपिका का बैक टू शेप अवतार साफ तौर से देखा जा सकता है.

पिछले साल ही दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया था. दीपिका ने साल 2014 में 'दीया और बाती हम' के ही डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी रचाई थी.

#lunch #yummyfood #totallylovingit ❤️😊😊😊✨✨🎊

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

Advertisement

"I find that the harder I work, the more luck I seem to have." Thomas Jefferson

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

Advertisement
Advertisement