'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे आखिरकार अपने सीरियल को बाय नहीं बोल पाईं. शिल्पा को कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने से पीछे हटना पड़ा.
बता दें कि प्रोड्यूसर से मिली फटकार के बाद शिल्पा को सीरियल में कमबैक करना पड़ा. इतना ही नहीं सीरियल के प्रोड्यूसर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शिल्पा को अनप्रोफेशनल और झूठा कहा. लेकिन सूत्रों की मानें तो इन सब झगड़ों के पीछे कपिल शर्मा का हाथ बताया जा रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला शिल्पा को कपिल शर्मा के शो में एंट्री लेने के ऑफर से शुरू हुआ. कपिल का नया शो 23 अप्रैल से सोनी पर शुरू होने वाला है. शिल्पा दो शो का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक शिल्पा किसी दूसरे शो का हिस्सा नहीं बन सकती.
खबर यह भी है कि कपिल ने जानबूझ कर शिल्पा को सीरियल छोड़ने के लिए उकसाया है क्योंकि कपिल को 'भाबी जी घर पर हैं' की टीआरपी से डर लगने लगा था.