scorecardresearch
 

बैली डांस सीख रहीं बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा, शेयर किया Video

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे बैली डांस का हुनर दिखा रही हैं. वे बैली डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं. बंदगी के फैंस को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
बंदगी कालरा (इंस्टाग्राम)
बंदगी कालरा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस 11 में नजर आईं बंदगी कालरा का एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इसमें वे बैली डांस का हुनर दिखा रही हैं. ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहीं बंदगी के डांस मूव्स कमाल के हैं. इन दिनों उन्हें बैली डांस का शौक चढ़ा है. तभी वो इसकी क्लासेस अटेंड कर रही हैं. लेकिन वो ट्रेंड बैली डांसर की तरह परफॉर्म कर रही हैं. बंदगी के चाहने वालों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- BEGINNERS VIDEO. वे लिखती हैं- ''मैं हमेशा बैली डांस सीखना चाहती थी लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि ये इतना कठिन होता है. जो लोग नहीं जानते मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि इसे सीखने के लिए बहुत सारी तकनीक और प्रैक्टिस की जरूरत होती है. मैं उन सभी बैली डांसर को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Note: BEGINNERS VIDEO🙈 . Before you all watch this video I want to tell you all a lot of things about this video . So I always wanted to learn Belly dancing but what I didn’t knw was how difficult is this form of dancing . For people who don’t know it takes a lot of techniques and practise to learn it and now that I am learning it I want to thank each and every belly dancer who inspires me and people like me who admires it . Thankyou @shainalebana❤️ for teaching me , it would have been very difficult without you , this is just a snippet of few steps as a beginner🙈👸🏻 . I hope I will be able to show you one entire video on belly dancing one day 🌟✌🏻.

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

इंस्टाग्राम पर लोग उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. उनके बॉयफ्रेंड पुनीश ने भी ये वीडियो लाइक किया है. बता दें, बंदगी कालरा बिग बॉस 11 से पॉपुलर हुई हैं. शो में उनकी जर्नी बेहद शानदार रही. उनके और पुनीश शर्मा के बीच अच्छी दोस्ती थी और बाद में वे कपल बन गए. बिग बॉस में उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. दोनों का खुल्लम खुल्ला रोमांस देखकर सलमान खान ने भी उन्हें टोकते हुए कहा था कि ये फैमिली शो है, इसलिए अपने जज्बातों को काबू में रखें. बंदगी और पुनीश अभी भी रिलेशन में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

I am 99% Angel , but oh , that 1%......😝 . . @dollskill #dollskill #dollskillclothing #savage

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

View this post on Instagram

Weekend vibes already 💕🌸💗👄 . . #dollskill #dollskillclothing #fringe #pink Shot by @dhirenphotography

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

शो के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को उनका रिश्ता फेक लगा था. लेकिन दोनों ने साबित कर दिया है कि उनका प्यार सच्चा था टीआरपी के लिए नहीं था. बंदगी और पुनीश ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement