बिग बॉस 11 में नजर आईं बंदगी कालरा का एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. इसमें वे बैली डांस का हुनर दिखा रही हैं. ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहीं बंदगी के डांस मूव्स कमाल के हैं. इन दिनों उन्हें बैली डांस का शौक चढ़ा है. तभी वो इसकी क्लासेस अटेंड कर रही हैं. लेकिन वो ट्रेंड बैली डांसर की तरह परफॉर्म कर रही हैं. बंदगी के चाहने वालों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- BEGINNERS VIDEO. वे लिखती हैं- ''मैं हमेशा बैली डांस सीखना चाहती थी लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि ये इतना कठिन होता है. जो लोग नहीं जानते मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि इसे सीखने के लिए बहुत सारी तकनीक और प्रैक्टिस की जरूरत होती है. मैं उन सभी बैली डांसर को धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है.''
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर लोग उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. उनके बॉयफ्रेंड पुनीश ने भी ये वीडियो लाइक किया है. बता दें, बंदगी कालरा बिग बॉस 11 से पॉपुलर हुई हैं. शो में उनकी जर्नी बेहद शानदार रही. उनके और पुनीश शर्मा के बीच अच्छी दोस्ती थी और बाद में वे कपल बन गए. बिग बॉस में उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. दोनों का खुल्लम खुल्ला रोमांस देखकर सलमान खान ने भी उन्हें टोकते हुए कहा था कि ये फैमिली शो है, इसलिए अपने जज्बातों को काबू में रखें. बंदगी और पुनीश अभी भी रिलेशन में हैं.
View this post on Instagram
I am 99% Angel , but oh , that 1%......😝 . . @dollskill #dollskill #dollskillclothing #savage
View this post on Instagram
शो के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को उनका रिश्ता फेक लगा था. लेकिन दोनों ने साबित कर दिया है कि उनका प्यार सच्चा था टीआरपी के लिए नहीं था. बंदगी और पुनीश ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.