scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के गाने पर पत्नी संग हितेन तेजवानी का डांस, Video

अमिताभ-परवीन बाबी के सुपरहिट सॉन्ग 'जानू मेरी जान' पर हितेन-गौरी का डांस सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी
गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी

Advertisement

बिग बॉस-11 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी का पत्नी गौरी प्रधान संग एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. फैमिली वेडिंग के लिए वे दोनों अमेरिका में हैं, जहां संगीत सेरेमनी में कपल ने रोमांटिक डांस किया.

अमिताभ और परवीन बाबी के सुपरहिट सॉन्ग 'जानू मेरी जान' पर हितेन और गौरी का डांस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो हितेन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.

We danced, we laughed, we enjoyed and we celebrated ....and that’s what is life ...#celebration #life #tanya #harry #gurpreet #rohit #nisha #ketan #gaurihiten #lifeofght #hitentejwani

A post shared by hitentejwani (@hitentejwani) on

Bigg Boss फेम हितेन की चमकी किस्मत, संजय-माधुरी के साथ मिला काम

बता दें, हितेन और गौरी टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन ऑडियंस द्वारा खूब पसंद की जाती थी. हितेन से मिलने गौरी बिग बॉस के घर में भी आई थीं.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद हितेन को बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. वे संजय दत्त, माधुरी दीक्षि‍त की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में नजर आएंगे. कलंक में हितेन एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

'कलंक' में ऐसी नजर आएंगी माधुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर हितेन काफी उत्सुक हैं. फिल्म में अपने रोल को लेकर हितेन ने इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में वह संजय दत्त, आलिया भट्ट और कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. मैं इन सब से पहली बार मिलूंगा और पहली बार काम करूंगा. ये शानदार है.'

Advertisement
Advertisement