'जमाई राजा' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा अपने एक डांस वीडियो से चर्चा में हैं. जिसमे वे DJ स्नेक के गाने Magenta Riddim पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं.
1 दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 307,608 व्यूज मिल चुके हैं. फैंस निया शर्मा के डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
I also got my fav #magentariddim beats👿 #goldawards2018 @vikaaskalantri 🙏😊
'जमाई राजा' फेम निया शर्मा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, सरप्राइज करेगा लुक
वीडियो के कैप्शन में निया ने लिखा- गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में मुझे मेरे फेवरेट Magenta Riddim की धुन पर डांस करने का मौका मिला. फैंस निया शर्मा के वीडियो पर रॉकस्टार, wow जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें, निया शर्मा इन दिनों टीवी से दूर वेब सीरीज में बिजी हैं. हाल ही में वे विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 में नजर आई थीं. ट्विस्टेड सीरीज में निया ने काफी बोल्ड रोल्स किए हैं. टीवी पर उन्हें जीटीवी के शो 'जमाई राजा' से पहचान मिली. इसमें उनके अपोजिट रवि दुबे थे.
निया शर्मा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' के साथ किया लिप-लॉक
निया रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-8 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. खबर है कि निया शर्मा को विक्रम भट्ट अपनी एक फिल्म में कास्ट करने वाले हैं. निया अक्सर अपने यूनीक और बोल्ड फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं.