कलर्स के पॉपुलर शो 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मौली के बच्चे की वजह से कुणाल और नंदिनी के रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो सकते हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, शो की कहानी को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने नया ट्विस्ट डाला है. जिसके अनुसार, मौली अपने बच्चे के अबॉर्शन के बारे में सोचती है. जब ये बात नंदिनी को पता चलेगी तो वे अपनी दोस्त के बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए कुणाल से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ने का फैसला करेगी.
I seriously can't wait 😍😍😍 @shaktiarora @drashti10 chemistryyyy 🔥😍❤ #SilsilaBadallteRishtonKa pic.twitter.com/vY08uw1pYi
— Ismat (@shakti_holic) October 24, 2018
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजदीप आग में बुरी तरह से जलने के कारण अस्पताल में भर्ती है. तभी वहां राजदीप को मौली की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा. ये जानकर राजदीप नंदिनी को दोबारा से पाने के बारे में सोचेगा. वे नंदिनी को मौली की प्रेग्नेंसी के बारे में बताएगा.
तब नंदिनी इमोशनल होकर राजदीप की बातों में आ जाएगी. वे मौली के बच्चे की खातिर कुणाल के साथ ब्रेकअप कर लेगी. वहीं नंदिनी राजदीप के पास दोबारा से लौट जाएगी.
सीरियल में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. जहां कुणाल, मौली से साफ शब्दों में कहता है कि वो अब नंदिनी से प्यार करता है और उसी के साथ रहना चाहता है. कुणाल की बेरुखी देखकर मौली टूट जाती है. अब देखना मजेदार होगा कि मौली का बच्चा शो की कहानी और इन तीनों के रिश्ते को क्या मोड़ देता है.