scorecardresearch
 

टीवी शो 'कृष' और 'भीम' संग नजर आएंगे सुपरस्टार सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान 'पोगो' और 'कार्टून नेटवर्क' चैनल की खास टीवी सीरीज-'सेल्फी ले ले रे विद कृष एंड सलमान' और 'भीम और बजरंगी भाईजान' के जरिए बच्चों को अपने एक्शन की झलक दिखाएंगे और उन्हें स्टार बनने के टिप्स भी देंगे.

Advertisement
X
Salman khan with Harshali Malhotra
Salman khan with Harshali Malhotra

सुपरस्टार सलमान खान 'पोगो' और 'कार्टून नेटवर्क' चैनल की खास टीवी सीरीज-'सेल्फी ले ले रे विद कृष एंड सलमान' और 'भीम और बजरंगी भाईजान' के जरिए बच्चों को अपने एक्शन की झलक दिखाएंगे और उन्हें स्टार बनने के टिप्स भी देंगे.

Advertisement

एक बयान में कहा गया कि सलमान ने पोगो और कार्टून नेटवर्क चैनल के साथ साझेदारी कर बच्चों के लिए दो स्पेशल टीवी सीरीज तैयार की हैं. इनमें सलमान विलेन को हराते और सुपरस्टार बनने के टिप्स देते नजर आएंगे. 'सेल्फी ले ले रे विद कृश एंड सलमान' का प्रसारण 18 जुलाई को कार्टून नेटवर्क और 'भीम और बजंरगी भाईजान' का प्रसारण 19 जुलाई को पोगो चैनल पर होगा.

90 मिनट की इस स्पेशल सीरीज 'सेल्फी ले ले रे विद कृश एंड सलमान' में सलमान 'रोल नं. 21' कार्टून के सुपरहीरो कृष की मदद करेंगे. वह इस दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले रे' पर ठुमके भी लगाएंगे.

'भीम और बजंरगी भाईजान' में सलमान के फिल्म वाले किरदार और सुपरहीरो 'छोटा भीम' के बीच समानताएं दिखाई जाएंगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement