सुपरस्टार सलमान खान 'पोगो' और 'कार्टून नेटवर्क' चैनल की खास टीवी सीरीज-'सेल्फी ले ले रे विद कृष एंड सलमान' और 'भीम और बजरंगी भाईजान' के जरिए बच्चों को अपने एक्शन की झलक दिखाएंगे और उन्हें स्टार बनने के टिप्स भी देंगे.
एक बयान में कहा गया कि सलमान ने पोगो और कार्टून नेटवर्क चैनल के साथ साझेदारी कर बच्चों के लिए दो स्पेशल टीवी सीरीज तैयार की हैं. इनमें सलमान विलेन को हराते और सुपरस्टार बनने के टिप्स देते नजर आएंगे. 'सेल्फी ले ले रे विद कृश एंड सलमान' का प्रसारण 18 जुलाई को कार्टून नेटवर्क और 'भीम और बजंरगी भाईजान' का प्रसारण 19 जुलाई को पोगो चैनल पर होगा.
90 मिनट की इस स्पेशल सीरीज 'सेल्फी ले ले रे विद कृश एंड सलमान' में सलमान 'रोल नं. 21' कार्टून के सुपरहीरो कृष की मदद करेंगे. वह इस दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले रे' पर ठुमके भी लगाएंगे.
'भीम और बजंरगी भाईजान' में सलमान के फिल्म वाले किरदार और सुपरहीरो 'छोटा भीम' के बीच समानताएं दिखाई जाएंगी.
इनपुट: IANS