सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' ने देश भर में लोगों को रोमांचित किया हुआ है. इस शो के कुछ प्रतियोगी ऐसे हैं जिनकी पागलपंथी की भी अपनी अलग ही फैन फॉलोविंग है.
ये शो अब अपने सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है और जरा अंदाजा लगाइए ऐसे सेमी फाइनल में स्टेज पर आग लगाने वाला गेस्ट ऑफ ऑनर कौन हो सकता ? जी हां, खतरनाक स्टंट्स और अपनी खिलाड़ी इमेज के लिए फेमस बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'एंटरटेनमेंट' के प्रमोशन के लिए अपनी खूबसूरत को-एक्ट्रेस तमन्ना के साथ शो के सेट पर आने वाले हैं. आप सोच सकते हैं कि पागलपंथी का लेवल किस ऊंचाई तक जाएगा, जब अक्षय कुमार दूसरे प्रतियोगियों के बीच अपने दिल दहला देने वाले स्टंट करेंगे.
अक्षय ने कहा, 'इस शो में दिखाई जाने वाला टैलेंट अद्भुत है और मैं इसके लिए प्रतियोगियों से काफी इंप्रेस्ड हूं. रवि और रमेश तथा फैब ग्रुप की परफार्मेंस तो खासतौर पर माइंडब्लोइंग है.' ये ही नहीं इस मंच पर अक्षय अनु मलिक के साथ सुर से सुर मिलाते हुए भी गाना भी गाएंगे.