छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी सीरियल 'एक था राजा एक थी रानी' में एक योद्धा अवतार में नजर आएंगी.
उनका कहना है कि उनका यह अवतार 'जोधा अकबर' फिल्म के उस किरदार से प्रेरित है, जो ऐश्वर्य राय बच्चन ने निभाया था. धारावाहिक में दृष्टि रानी गायत्री की भूमिका निभा रही हैं. राणाजी (सिद्धांत कार्णिक) के मुसीबत में पड़ने पर वह इस योद्धा अवतार में नजर आएंगी.
इस सीरियल के बारे में बारे में दृष्टि ने बताया, "मैं जब सेट पर पोशाक पहनकर पहुंची तो बहुत से लोगों ने कहा कि उन्हें 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा निभाए गए योद्धा लुक की याद आ गई.'
इनपुट: IANS