scorecardresearch
 

महामारी के दौरान गुजरात में हो रही वागले की दुनिया की शूटिंग, आ रहीं काफी दिक्कतें

महामारी के दौरान गुजरात के सिलवासा में वागले की दुनिया की शूटिंग हो रही है. शो वागले की दुनिया के प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने बताया की वहां उन्हें शूट के दौरान क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
वागले की दुनिया
वागले की दुनिया

शो वागले की दुनिया की शूटिंग गुजरात के सिलवासा के एक रिसोर्ट में शुरू हो चुकी है. एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया भी सेट पर मौजूद है. वे सब चीजों का खुद ख्याल रख रहें है. जे डी मजीठिया ने हमें बताया कि बाहर जेक शूट करने में उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने आजतक को दिया इंटरव्यू 


आजतक से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा “हम शूटिंग के लिए गुजरात में आए हैं. यहां मुझे हर चीज का ध्यान रखना है और मैं बहुत सी चीजों में बिजी हूं, लेकिन मुंबई में शूट करना और यहां पर करना थोड़ा फर्क है. अब आपको मैं एक किस्सा बताऊं तो यहां स्क्रिप्ट और सीन के हिसाब में हमें सीन में केले चाहिए थे, लेकिन कहीं केले नहीं मिल रहे थे. यहां बाहर भी लॉकडाउन है. अब शार्ट में केले की प्रॉपर्टी तो चाहिए, तो इतनी छोटी सी चीज के लिए भी हमें 1 घंटा वेट करना पड़  रहा है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jd Majethia (@jd_majethia)

जे डी मजीठिया ने आगे बताया, "चैलेंज तो बहुत है. अगर हम बाहर शूट करने आए हैं तो यहां सब आसानी से नहीं मिल रहा है. प्रॉपर्टी या आउटफिट चाहिए तो वो नहीं मिलता है और ना हम मुंबई से मंगवा सकते हैं. हम तो जो समान आते हुए लेकर आए थे उसमें काम चलाना है. अब स्क्रिप्ट के हिसाब से हम सामान लाए हैं और स्क्रिप्ट आप 2 या 3 हफ्ते की लिख सकते हो. उससे ज्यादा तो नहीं न इसलिए हमें यहां कुछ छोटी-छोटी प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ रहा है और अब सबके लिए ही ये बहुत ही चैलेन्जिंग है.”

Advertisement

नहीं करना चाहते कोई समझौता-

उन्होंने आगे बताया, "गुजरात के सिलवासा में हम एक रिसोर्ट में है सब जहां हमारी शूटिंग चल रही है और हम शो के कंटेंट में कोई समझौता नहीं करना चाहते थे. इसलिए हमने कहानी में भी यही डाला है की फैमिलीज़ रिसोर्ट में हॉलिडे के लिए आई है, लेकिन यहां पर लॉकडाउन की वजह से फस गई है क्योंकि हमें रियल दिखना है, तो कहानी में ही ये डाल दिया ताकि रियल लगे.” 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jd Majethia (@jd_majethia)

यहां हो रही शूटिंग 
जे डी मजीठिया ने बताया कि कब तक वहां शो की शूटिंग चलेगी और कैसे वो सभी बायीं बबल में शूट कर रहे है. “शूटिंग और वहां शूटिंग की बात करें तो हम बायो बबल में शूट कर रहे हैं और जब तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन नहीं हटता या फिर हमें शूट की परमिशन नहीं मिलती है तब तक हम यहीं पर बायो बबल में ही शूट करेंगे, हां थोड़ी मुश्किलें है लेकिन हम सबका सामना करके लोगों को एंटरटेन करेंगे.” 

 

Advertisement
Advertisement