scorecardresearch
 

लाइव सेशन में एजाज ने पवित्रा से पूछा रोटी मोटी क्यों हैं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

लाइव सेशन के दौरान एजाज खान खाना खाते नजर आए. वो खाना खाते हुए पवित्रा से पूछते हैं रोटी इतनी मोटी क्यों बनाई. तो पवित्रा बोलती हैं कि वो आटा बच गया था न, बर्बाद हो जाता न थोड़ा आटा. तो किसी के नसीब में पतली रोटियां होती हैं और किसी के में मोटी.

Advertisement
X
एजाज और पवित्रा
एजाज और पवित्रा

एक्टर एजाज खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 के घर में मिले. यहां दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों अब रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. साथ में हॉलिडे भी एंजॉय करते हैं. हाल ही में दोनों इंस्टाग्राम लाइव पर गए. यहां उन्होंने फैंस से बातें की. 

Advertisement

पवित्रा ने क्यों बनाई एजाज के लिए मोटी रोटी?

इसी दौरान एजाज खान पवित्रा से पूछते हैं कि तुमने रोटी इतनी मोटी क्यों बनाई है. दरअसल, लाइव सेशन के दौरान एजाज खान खाना खाते नजर आए. वो खाना खाते हुए पवित्रा से पूछते हैं रोटी इतनी मोटी क्यों बनाई. तो पवित्रा बोलती हैं कि वो आटा बच गया था न, बर्बाद हो जाता न थोड़ा आटा. तो इस पर एजाज बोलते हैं किसी के नसीब में पतली रोटियां होती हैं और किसी के में मोटी. मैंने इस आदमी को बहुत रोटियां खिलाई हैं. एजाज बोलते हैं कि एहसान जता रही है देखो. इस पर पवित्रा बोलती हैं, आटा बच गया तो क्या करती. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

शिल्पा के 'भाबी जी' छोड़ने पर बोले आसिफ शेख, शो किसी एक से नहीं चलता

एजाज और पवित्रा ने बिग बॉस के घर में खूब लाइम लाइट लूटी है. जब बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एंट्री की थी तो एजाज, पवित्रा को ज्यादा पसंद नहीं करते थे. शो के दौरान दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिली. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्यार बढ़ा.

Advertisement

बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?
 

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, एजाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अभी शादी के लिए बहुत पापड़ बेलने हैं, शादी इंशाअल्लाह जरूर होगी और सही वक्त पर होगी.

 

Advertisement
Advertisement