scorecardresearch
 

OTT स्पेस को एक्सप्लोर कर रहे एजाज खान, बोले- अभी तो शुरुआत हुई है

एजाज खान को कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बनते देखा गया है. अब यह ओटीटी स्पेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने कहा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया तेजी से बिजनेस में आगे बढ़ रही है. ऐसे में उन्हें लगता है कि उन्होंने अभी शुरुआत ही की है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास बहुत काम है.

Advertisement
X
एजाज खान
एजाज खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजाज को ऑफर हुआ म्यूजिक वीडियो
  • पवित्रा संग आ सकते हैं नजर
  • ओटीटी स्पेस में आजमा रहे किस्मत

एजाज खान को कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बनते देखा गया है. अब यह ओटीटी स्पेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने कहा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया तेजी से बिजनेस में आगे बढ़ रही है. ऐसे में उन्हें लगता है कि उन्होंने अभी शुरुआत ही की है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास बहुत काम है. इंडस्ट्री में जितने भी एक्टर्स आ रहे हैं, उनके लिए यह एक शानदार प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है. कॉम्पिटिशन टफ है. बता दें कि एजाज खान के हाथ से दो प्रोजेक्ट्स चले गए हैं, जिनपर वह काम करने वाले थे, लेकिन एजाज खुश हैं कि वह एक्शन में वापस आ पाए हैं. 

Advertisement

एजाज ने कही यह बात
एजाज ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अभी शुरुआत ही की है. मैंने टीवी किया है, फिल्में की हैं और अब मैं ओटीटी के प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर कर रहा हूं. हर किसी के लिए ये प्लेटफॉर्म खुला है और इसने उन्हें काम दिया है. एक्टर्स के लिए यह बेस्ट जगह है एक्सपेरिमेंट करने और खुद को आगे बढ़ाने के लिए. इतना ही नहीं, मैं कहना चाहूंगा कि इस प्लेटफॉर्म पर कॉम्पिटिशन भी काफी है. हाल ही में मेरे हाथ से एक एक्टर को दो प्रोजेक्ट्स गए हैं, जिनपर मेरा काम करना तय हुआ था."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज ने म्यूजिक वीडियो की दुनिया पर बात करते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री भी तेजी से आगे बढ़ रही है. कई टीवी और फिल्म एक्टर्स इसका हिस्सा बन रहे हैं. हालांकि, कई डार्क और पैशनेट म्यूजिक हम कहीं न कहीं खोते जा रहे हैं. हाल ही में एजाज को पवित्रा पुनिया संग एक म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में यह प्लान कैंसिल हो गया, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स अभी कम हैं. 

Advertisement

एजाज खान ने बताया हैप्पी लव रिलेशनशिप का सीक्रेट- सबसे पहले बोलें Sorry

इसपर बात करते हुए एजाज ने कहा कि मुझे वह म्यूजिक वीडियो पसंद आया था. वह डार्क था, हार्श और पैशनेट भी था. पांच बार मुझे पवित्रा के साथ म्यूजिक के लिए अप्रोच किया गया. हम इसे करना चाहते थे, लेकिन पता नहीं बाद में क्या हुआ. शायद हमें यह इसलिए नहीं मिला, क्योंकि मेरे सोशल मीडिया पर मिलियन्स की तादाद में फॉलोअर्स नहीं हैं. मैं नहीं जानता, उम्मीद करता हूं कि शायद यह कारण न हो. मैं प्रोड्यूसर को फोन करूंगा और पूछूंगा जरूर.

 

Advertisement
Advertisement