scorecardresearch
 

Ekta Kapoor Birthday: क्यों जि‍तेंद्र की हीरोइन्स से एकता कपूर को रखा जाता था दूर, कर देती थीं अटैक

पिछले साल द कपिल शर्मा शो में एकता जब गेस्ट के तौर पर आई थीं, तो उन्होंने बताया था कि बचपन में वो अपने पिता को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव थीं. एकता ने कहा था- मैं पापा को किसी के साथ शूटिंग करने नहीं देती थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो इतनी ज्यादा जेलस हो जाती थीं कि वो अपने पिता की हीरोइन्स पर अटैक कर सकती थीं. 

Advertisement
X
एकता कपूर और जितेंद्र
एकता कपूर और जितेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एकता कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
  • पिता के लिए पोजेसिव हैं एकता

Happy Birthday Ekta Kapoor:  कई लोगों के करियर में कामयाबी के पंख लगाने वाली एकता कपूर के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. होना भी चाहिए, आखिर आज एकता कपूर का बर्थडे है. एकता के बर्थडे पर तमाम सेलेब्स समेत फैंस भी उन्हें खास अंदाज में विश करके उनके बर्थडे को स्पेशल बना रहे हैं. 

Advertisement

पिता की फिल्मों के सेट पर नहीं जा सकती थीं एकता

एकता कपूर अपने काम के साथ अपनी फैमिली को भी काफी वेल्यू करती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि एकता अपने पेरेंट्स संग कितना खास बॉन्ड शेयर करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने फादर संग क्लोज रिलेशनशिप शेयर करने के बावजूद भी एकता को उनके पिता और दिग्गज एक्टर जितेंद्र की फिल्मों के सेट पर जाने की परमिशन नहीं थी. 

पिता क लिए पोजेसिव थीं एकता

इस बारे में बात करते हुए एकता कपूर ने कहा था कि वो अपने पिता की हीरोइनों से जेलस फील करती थीं इसलिए लोगों को लगता था कि वो उनपर अटैक कर देंगी. 

Love In The Jungle: डेट‍िंग शो ने पार की हदें, कंटेस्टेंट का बात करना मना, लेकिन मिलेगा रात गुजारने का मौका 

Advertisement

पिछले साल द कपिल शर्मा शो में एकता जब गेस्ट के तौर पर आई थीं, तो उन्होंने बताया था कि बचपन में वो अपने पिता को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव थीं. एकता ने कहा था- मैं पापा को किसी के साथ शूटिंग करने नहीं देती थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो इतनी ज्यादा जेलस हो जाती थीं कि वो अपने पिता की हीरोइन्स पर अटैक कर सकती थीं. 

एकता ने बताया था- वो मुझे अपने सेट पर नहीं लेकर जाते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मैं उनकी हीरोइन्स पर हमला ना कर दूं. मैं बहुत जेलस हो जाती थी कि मेरे पापा के साथ कोई काम नहीं करेगा. मेरे पापा से कोई बात करे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. 

10 साल में इतना बदला है भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का लुक, फिर भी आंटी-बूढ़ी कहकर मजाक उड़ाते हैं लोग 

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं एकता

लेकिन एकता कपूर ने जब  इंड्स्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने अपनी खुद की एक बड़ी पहचान बनाई. वे इंडियन टेलीविजन के मोस्ट सक्सेसफुल प्रोडक्शन हाउस की मालिक हैं. एकता ने फैंस को कभी ना भूलने वाले शोज दिए हैं. इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से जैसे टीवी सीरियल्स शामिल हैं. 

Advertisement

टीवी के अलावा एकता बॉलीवुड में भी अपना धाक जमा चुकी हैं. रियलिटी शोज में भी एकता को सफलता मिली है. एकता वाकई में तमाम महिलाओं के लिए एक मिसाल है. उनके बर्थडे पर हम उन्हें ढेर सारी बधाइयां देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement