scorecardresearch
 

एकता कपूर की हीरोइन बन सकती हैं प्रियंका चौधरी, सच होगी सलमान खान-फराह खान की बात!

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर हमेशा नए चेहरों को मौका देने के लिए जानी जाती हैं. इंडस्ट्री में ना जानें कितने सितारे हैं, जिनकी किस्मत एकता ने बनाई है. वहीं अब कहा जा रहा है कि एकता कपूर, प्रियंका चौधरी को अपने नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने वाली हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर, प्रियंका चौधरी
एकता कपूर, प्रियंका चौधरी

क्या... क्या... क्या... ये पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां एकता कपूर की बात करने आए हैं. एकता कपूर ने नई अनाउंसमेंट की है. एकता की अनाउंसमेंट ने बिग बॉस फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर ने बताया कि नागिन 6 ऑफ एयर हो रहा है. इस ऐलान के साथ उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. पर जैसा कि एकता के सीरियल्स में ट्विस्ट होता है. कैप्शन में ट्विस्ट दिखा. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट में एकता कपूर ने बताया कि वो बिग बॉस हाउस में एक्साइटिंग फिल्म अनाउंस करने वाली हैं. देखते हैं कौन मिलता है. एकता कपूर की पोस्ट पढ़ने के फैंस प्रियंका चौधरी के नाम का कयास लगा है. जानते हैं कि क्या वजह है कि प्रियंका चौधरी एकता कपूर की हीरोइन बन सकती हैं. 

प्रियंका को लॉन्च कर सकती हैं एकता!
टेलीविजन क्वीन एकता कपूर हमेशा नए चेहरों को मौका देने के लिए जानी जाती हैं. इंडस्ट्री में ना जानें कितने सितारे हैं, जिनकी किस्मत एकता ने बनाई है. वहीं अब कहा जा रहा है कि एकता कपूर, प्रियंका चौधरी को अपने नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने वाली हैं. लोगों के जुबान पर प्रियंका चौधरी का नाम यूं ही नहीं है. प्रियंका को कास्ट करने की एक नहीं, बल्कि कई वजहें हो सकती हैं. 

Advertisement

फराह ने बताया दीपिका 
हाल ही में फराह खान बिग बॉस हाउस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थीं. घर में एंट्री लेते ही फराह ने प्रियंका को बिग बॉस हाउस की दीपिका पादुकोण बताया. अब फराह खान अगर किसी एक्ट्रेस की तुलना दीपिका से कर रही हैं, तो जरूर उनमें कुछ खास देखा होगा. पहले फराह ने शायद किसी बिग बॉस कंटेस्टेंट को ऐसा कॉम्पलिमेंट दिया है.  

सलमान ने की तारीफ 
वीकेंड का वार पर सलमान खान हमेशा प्रियंका चौधरी की क्लास लगाते दिखते हैं. पर सलमान की डांट में प्रियंका चौधरी की भलाई छिपी है. वीकेंड का वार सलमान, प्रियंका की खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं. सलमान ने प्रियंका से कहा, 'आप फुल हीरोइन मैटेरियल हो. बस चै... चै... करना छोड़ दो.' प्रियंका से पहले सलमान ने बिग बॉस 13 में शहनाज को भी यही कहा था. शहनाज गिल आज क्या हैं, ये दुनिया जानती ही है. 

साजिद भी प्रियंका को बता चुके हैं स्टार 
साजिद खान और प्रियंका चौधरी अकसर आपस में भिड़ते नजर आते हैं. खैर, ये शो कॉन्सेप्ट है. साजिद, प्रियंका को पसंद करें ना करें, लेकिन वो उनसे कह चुके हैं कि उनमें स्टार बनने की सारी क्वीलिटी है. बस सेट पर जाकर प्रोड्यूसर से मुस्कुरा कर बात किया करें. साजिद की शिकायत है कि प्रियंका सुबह उठकर हंस कर बात नहीं करती. थोड़ा फनी, लेकिन सच है. 

Advertisement

ग्लैम गर्ल बनीं प्रियंका
प्रियंका चौधरी माय ग्लैम कॉन्टेस्ट की विनर भी बन चुकी हैं. विनर के तौर पर प्रियंका को 25 लाख रुपये और श्रद्धा कपूर के साथ ऐड में आने का मौका मिला है.

 

ये सारी बातें बताती हैं कि प्रियंका में हर वो काबिलियित है, जिससे एकता कपूर उन्हें अपने प्रोजेक्ट के लिए साइन कर सकती हैं. प्रियंका के अलावा सुम्बुल तौकीर का नाम भी सामने आया है. अगर एकता, सुम्बुल को कास्ट करती हैं, तो इसकी वजह सिर्फ उनकी फैन फॉलोइंग होगी. क्योंकि बिग बॉस हाउस में सुम्बुल ने अब तक ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे कि उनकी तारीफ की जाए. 

आपको क्या लगता है कि एकता कपूर की हीरोइन कौन बन सकता है?


 

Advertisement
Advertisement