साल 2001 में आए सुपरहिट शो सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ को एक बार फिर एकता कपूर पर्दे पर लाने जा रहीं हैं. इन दिनों इस सीरियल की स्टार कास्ट को लेकर तेजी से सर्च चल रही हैं. लेकिन एकता कपूर के सामने सबसे बड़ी मुसीबत ‘कसौटी जिंदगी की’ में निभाए कमोलिका के किरदार की है.
इस किरदार को उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. उनका जादू फैंस के बीच आज भी बरकरार है. ऐसे में नए शो में कमोलिका के किरदार के लिए स्टार कास्ट करना काफी मुश्किल काम हो गया है. पिछले दिनों एकता कपूर ने अपनी इस परेशान को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
शादी के 2 साल बाद हो गया था तलाक, 17 की उम्र में 2 बच्चों की मां बन गई थीं उर्वशी
दरअसल, उर्वशी ने नए शो के लिए एकता को शुभकामनाएं दीं. इस पर एकता ने कहा कि यू आर द बेस्ट, हाउ द हेल विल आई गेट एनअदर कमोलिका. एकता के इस पोस्ट का जवाब उर्वशी ने स्माइल इमोजी के साथ दिया.
कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि शो जल्द ही टीवी पर जल्द तो लौटेगा ही. इसके साथ-साथ ये खबर भी आई थी कि कमोलिका के रोल के लिए सीरियल ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस रेहना मल्होत्रा से बातचीत जारी है. फिलहाल शो जब भी शुरू हो, फैंस को इसकी स्टार कास्ट का इंतजार जरूर रहेगा.