scorecardresearch
 

किस बॉलीवुड एक्टर पर है एकता कपूर को क्रश? The Big Picture में खुला राज

शो में मौनी वहां बैठी ऑड‍ियंस से कहती हैं- क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है. इसके बाद वे एकता का एक थ्रोबैक वीड‍ियो दिखाती हैं. इस वीड‍ियो में एकता रणवीर पर अपने क्रश होने की बात को बताती नजर आईं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह पर है एकता को क्रश
  • द बिग पिक्चर शो में हुआ खुलासा
  • एक्टर के साथ एकता ने किया डांस

रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन के लिए लोगों का क्रिट‍िस‍िज्म झेलते रहते हैं, पर एक्टर के कई ऐसे पहलू भी हैं जिसपर आम जनता ही नहीं बल्क‍ि सेलेब्स भी कायल रहते हैं. हाल ही में रणवीर के रियलिटी शो द बिग पिक्चर में टीवी जरीना क्वीन एकता कपूर और मौनी रॉय पहुंची. इस दौरान मौनी ने खुलासा किया कि एकता को रणवीर पर बड़ा क्रश है. 

Advertisement

शो में मौनी वहां बैठी ऑड‍ियंस से कहती हैं- क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है. इसके बाद वे एकता का एक थ्रोबैक वीड‍ियो दिखाती हैं. इस वीड‍ियो में एकता रणवीर पर अपने क्रश होने की बात को बताती नजर आईं. यह वीड‍ियो देख एकता तो शर्माई वहीं रणवीर की छाती भी खुशी से और चौड़ी हो गई. 

'मिस इंडिया' से अपना नाम वापस लेना चाहती थीं सुष्मिता, ये एक्ट्रेस थी वजह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रणवीर ने एकता के साथ किया डांस 

रणवीर एकता के साथ मस्ती के अंदाज में कहते हैं- मैं आज इस मंच पे अपने प्यार का इजहार करना चाहूंगा. इसके बाद रणवीर एकता के साथ 'नैनों में सपना' गाने पर डांस करते दिखाई दिए. एकता भी कहती हैं- मुझे नहीं लगता क‍ि मैंने ऐसा पहले कभी किया है पर मैं सिर्फ इस शख्स (रणवीर) के लिए कर सकती हूं. हाल ही में एकता कपूर ने शो से कुछ तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने शो के अपकमिंग एप‍िसोड का हिंट दिया था.  

Advertisement

7 साल की उम्र में शुरू की सिंगिंग, ऐसा है करीना की 'भाभी' बनने जा रहीं तारा सुतारिया का सफर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

शो में अब तक इन सेलेब्स ने की श‍िरकत 

द बिग पिक्चर शो में अब तक कई दिग्गज सेल‍िब्रिटीज श‍िरकत कर चुके हैं. एकता और मौनी से पहले शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, रोह‍ित शेट्टी आद‍ि कलाकार आ चुके हैं. सैफ और रानी यहां अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस बीच रणवीर ने रानी के साथ शानदार डॉस परफॉर्मेंस भी दिया था.  

 

Advertisement
Advertisement