scorecardresearch
 

फैन्स ने कहा बंद करो दिव्यांका का शो, एकता बोलीं- 'तुम मत देखो'

सोशल मीडिया पर टीवी के सबसे पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें को ऑफ एयर करने की मांग की जा रही है. यहां तक कि ट्विटर पर #EndYHM हैशटैग ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस टीवी शो को बंद करने की मांग कर रहे फैन्स को प्रोड्यूसर एकता कपूर का करारा जवाब मिला है.

Advertisement
X
 ये है मोहब्बतें
ये है मोहब्बतें

Advertisement

सोशल मीडिया पर टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' को ऑफ एयर करने की मांग की जा रही है. यहां तक कि ट्विटर पर #EndYHM हैशटैग ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस टीवी शो को बंद करने की मांग कर रहे फैन्स को प्रोड्यूसर एकता कपूर का करारा जवाब दिया है.

एकता कपूर ने फैन्स के इस तरह के रवैये को देखते हुए साफ शब्दों में कहा, 'अगर शो पसंद नहीं है तो उसे देखना बंद कर दें, शो की कहानी ऑडियंस के हिसाब से नहीं बुनी जा सकती.' सोशल मीडिया पर 'ये है मोहब्बतें' शो को बंद करने को लेकर छिड़ी इस मुहि‍म से दुखी एकता ने लिखा,  'सबसे पहले में अपने दोस्तों से ये कहना चाहती हूं कि #EndYHM हैशटैग ट्रेंड करने से पहले इसे देखना बंद करें. हर कहानी दर्शकों की इच्छा के मुताबिक नहीं चलेगी. मैं अपने टीवी दर्शकों से प्यार करती हूं मैं आपकी राय का सम्मान करती हूं, लेकिन हमारे क्र‍िएटिव एक्सपर्ट रेटिंग्स और टीवी के रूल्स के मुताबिक काम करते हैं. ये शो हर एक फैन ग्रुप्स के लिए है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस शो को ऑफ एयर करने की वजह इस शो में चल रहा मौजूदा ट्रैक है जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा. इस ट्रैक में इशि‍ता को अपने बेटे का मर्डर करते हुए दिखाया है और अब इस शो में 8 महीने का लीप दिखाया जा रहा है. इस बात से नाराज दर्शक अब शो को पसंद नहीं कर रहे और इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement