scorecardresearch
 

Naagin 6 की ट्रोलिंग पर Ekta Kapoor बोलीं- पता था गालियां पड़ेंगी, लेकिन...

शो के बारे में मीडिया से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा- नागिन के पिछले दो सीजन्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. हालांकि, अगर आप वीकेंड के नंबर्स देखेंगे, तो इसने बाकी दूसरे शोज से काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वीकेंड स्लॉट खुद ही डाउन रहता है. नागिन 4 और 5 को उतने अच्छे नंबर नहीं मिले. सीजन 6 पर काम करने का मुझ पर कोई दबाव नहीं है.

Advertisement
X
एकता कपूर और तेजस्वी प्रकाश
एकता कपूर और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एकता कपूर ने बताई नागिन 6 की थीम की वजह
  • जल्द टीवी पर दस्तक देने वाली है नागिन

एकता कपूर एक बार फिर टीवी पर अपना सुपरनैचुरल शो नागिन 6 लेकर आ रही है. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश लीड रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. इस सीजन में नागिन का अभी तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ रूप देखने को मिलेगा. नागिन अपनी ताकत से देश को बड़ी महामारी से बचाते हुए नजर आएगी. 

Advertisement

नागिन 6 की कोरोना थीम पर एकता कपूर ने कही ये बात

नागिन 6 के कुछ प्रोमोज शेयर कर दिए गए हैं. तब से नागिन 6 को लेकर फैंस के कई स्ट्रॉन्ग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई लोग जहां नागिन को एक बार फिर से टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो वहीं कई लोग शो की कोरोना वायरस थीम को लेकर राइटर्स और एकता कपूर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस पर स्टोरीलाइन रखना काफी खराब आइडिया है, क्योंकि कोरोना ने बीते दो सालों में दुनियाभर के करोड़ों लोगों की जान ले ली है. हालांकि, एकता कपूर का कहना है कि शो में इस समस्या से पूरी सतर्कता से निपटेगा. 

शो के बारे में मीडिया से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा- नागिन के पिछले दो सीजन्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. हालांकि, अगर आप वीकेंड के नंबर्स देखेंगे, तो इसने बाकी दूसरे शोज से काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वीकेंड स्लॉट खुद ही डाउन रहता है. नागिन 4 और 5 को उतने अच्छे नंबर नहीं मिले. सीजन 6 पर काम करने का मुझ पर कोई दबाव नहीं है.

Advertisement

अतरंगी लेदर ब्रा-लूज पैंट में Urfi Javed का लुक देखकर उड़े फैंस के होश, बोले- सस्ती बैटवुमन 

'हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं...', शोबिज छोड़ अब बुर्के में नजर आती हैं Sana Khan, हिजाब पर है ये राय

एकता कपूर ने नागिन 6 की स्टोरी लाइन कोरोना पर क्यों रखी?

एकता कपूर ने बताया कि नागिन 6 की थीम का आइडिया उन्हें एक फ्रेंड ने दिया था. एकता ने कहा- मेरी फ्रेंड ने जब ये कॉन्सेप्ट मुझे बताया और मुझसे कहा कि तुम्हें ये करना चाहिए और कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, ये एक माइंड चैंजिंग चीज है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं देश में चल रहे संबंधित टॉपिक्स पर काम नहीं कर रही हूं. उस वक्त मैं जानती थी कि मुझे गालियां पड़ने वाली हैं, अगर यही काम कोई फेमस मेकर करता, तो चीजें अलग होतीं. 

एकता कपूर ने कहा- नागिन एक कमर्शियल शो है और इसके क्रिटिसिज्म भी मिलेगा और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि मैं इसे कोरोना नहीं कह रही हूं. मैं बस दिखाना चाहती हूं कि पिछले 2 सालों में लोगों ने क्या कुछ झेला है.

एकता कपूर ने आगे कहा- मुझे बहुत अच्छे से पता था कि मुझे ट्रोल किया जाएगा. मैं इसके लिए तैयार थी. अगर हॉलीवुड की बात करें तो वो लोग रियल इंसीडेंट्स पर ही शो बनाते हैं और उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. जैसे टाइटैनिक असली घटना पर बेस्ड है. पिछले दो सालों में हम सभी बदले हैं और नागिन को भी बदलना पड़ा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement