scorecardresearch
 

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट

एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मदर लाइफ की एक झलक साझा की है. उन्होंने पिक्चर को शेयर करते हुए फनी कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वह लिखती हैं, मां में रुचि या फिर अन्य लड़कियों में रुचि"

Advertisement
X
एकता कपूर-रवि
एकता कपूर-रवि

प्रोड्यूसर एकता कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरों और वीडियो जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. एकता अपने बेटे रवि के काफी करीब हैं. जिसका सबूत आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं. एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मदर लाइफ की एक झलक साझा की है. उन्होंने पिक्चर को शेयर करते हुए फनी कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वह लिखती हैं, "मां में रुचि या फिर अन्य लड़कियों में रुचि !!!" 

Advertisement

बेटे रवि की शेयर की तस्वीरें 
तस्वीर में आप एकता संग उनके बेटे रवि को देख सकते हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में बेटे रवि उनकी मां की दोस्त क्रिस्टल डिसूजा और रिद्धि डोगरा के साथ एन्जॉय करते नजर आए. क्रिस्टल और रिद्धि के साथ की तस्वीरों में, रवि को खेलते हुए देखा जा सकता है, जबकि एकता के साथ वह थोड़ा चिड़चिड़े लग रहे हैं. क्रिस्टल डिसूजा ने पिक्चर्स पर कमेंट करते हुए लिखा, "मेरा हमेशा के लिए हीरो 'तुझे देखा तो ये जाना सनम.'

एक अन्य वीडियो में एकता और रवि को मुश्ताक शेख और अन्य लोगों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. 1 जून को एकता ने रवि के बड़े होने की जर्नी का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. वीडियो में हम एकता के पिता और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ-साथ उनके भतीजे लक्ष्य को भी देख सकते हैं. उन्होंने लिखा, 'आई लव यू.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

एकता, जिन्होंने हाल ही में अपना 46 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने जनवरी 2019 में सरोगेसी के माध्यम से रवि का स्वागत किया. एकता कपूर बोलीं- भाई तुषार कपूर को सेरोगेसी से हुए बेबी की देखभाल करते हुए मुझे काफी कॉन्फीडेंस मिला. वह लक्ष्य की देखभाल जैसे करते थे, उन्हें देखकर मुझे सिंगल पेरेंटिंग में विश्वास आया.

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

एकता कपूर वर्क फ्रंट 
एकता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने एक से बड़कर एक सीरियल बनाए हैं, जिसमें कन्यादान, घर एक मंदिर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कुसुम, कसौटी जिंदगी की, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, कुमकुम भाग्य, गुमराह, अजीब दास्तान है ये, कुंडली भाग्य, दिल ही तो है समेत कई सारे टीवी सीरियल्स शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement