फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन' काफी पॉपुलर है. इसके पहले एपिसोड से ही दर्शक इसे पसंद करते आ रहे हैं. इस शो के पहले सीजन में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी ने कमाल का काम किया था. यह सुपरहिट साबित हुआ था. इसके बाद हर साल इस शो का नया सीजन लॉन्च किया गया और हर सीजन में निभाए गए किरदार दर्शकों के बीच पॉपुलर रहे. शो भी सक्सेसफुल साबित हुए. कुछ एपिसोड्स अच्छे नहीं भी आए, लेकिन फैन्स के बीच शो का क्रेज बना रहा. हाल ही में एकता कपूर ने इसके छठे सीजन की घोषणा की.
इस एक्टर को किया लीड रोल के लिए अप्रोच
पिछले सीजन में सुरभि चांदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ने शो में जान डाली थी. सुरभि और शरद के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. शो की टीआरपी में भी काफी उछाल देखने को मिला था. एकता कपूर ने हाल ही में घोषमा कर बताया था कि इस बार शो का नाम 'कुछ तो हैः नागिन एक नए रंग में' होगा. यह शो जनवरी 2022 से टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. फैन्स इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार मेल लीड रोल में कौन नजर आएगा.
एकता कपूर ने 'बिग बॉस 15' में फीमेल लीड एक्ट्रेस के नाम के पहले अक्षर की घोषणा की थी. सलमान खान को हालांकि, इस शो की लीड एक्ट्रेस का नाम पता है, लेकिन एकता ने कहा था कि उस एक्ट्रेस का नाम 'M' से शुरू होता है. अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीर शेख को एकता कपूर के शो 'नागिन 6' के लिए अप्रोच किया गया है.
Shaheer Sheikh ने दो महीने की बेटी का किया पहला हेयरकट, हिना खान ने किया रिएक्ट
हालांकि, शाहीर शेख ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. मेकर्स के साथ शाहीर की अभी रोल को लेकर बातचीत जारी है. इसके अलावा सिद्धांत गुप्ता को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया है. सिद्धांत सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से घर-घर में जाने-पहचाने गए थे.