scorecardresearch
 

Tejasswi Prakash पर Ekta Kapoor ने लगाया बड़ा दाव, करोड़ों में रखा 'नागिन 6' का बजट, शो पहले से भी ज्यादा होगा ग्रैंड!

तेजस्वी प्रकाश और पूरे शो पर एकता कपूर इस बार एक बड़ा दाव लगा रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 अब तक का सबसे मेहंगा सीजन होगा. बॉलीवुड लाइफ को शो के करीबी सूत्रों ने बताया- नागिन का ये सबसे एक्सपेंसिव सीजन है. अगर इस बार नागिन फ्लॉप हुआ तो एकता कपूर अगले साल से इस फ्रेंचाइजी को बंद कर देंगी.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और एकता कपूर
तेजस्वी प्रकाश और एकता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागिन 6 पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहीं एकता कपूर
  • पहले से भी ज्यादा पावरफुल होगी नागिन

बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश अब टीवी की नानिग बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. नागिन 6 के लिए तेजस्वी आज से ही शूटिंग शुरू कर रही हैं. नागिन 6 के नए प्रोमो में तेजस्वी का लुक भी रिवील कर दिया गया है. तेजस्वी टीवी पर नागिन बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस बार का शो पिछले सीजन से काफी ज्यादा ग्रैंड और एक्सपेंसिव होने वाला है. 

Advertisement

करोड़ों में है एकता कपूर के नागिन 6 का बजट

तेजस्वी प्रकाश और पूरे शो पर एकता कपूर इस बार एक बड़ा दाव लगा रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 अब तक का सबसे मेहंगा सीजन होगा. बॉलीवुड लाइफ को शो के करीबी सूत्रों ने बताया- नागिन का ये सबसे एक्सपेंसिव सीजन है. अगर इस बार नागिन फ्लॉप हुआ तो एकता कपूर अगले साल से इस फ्रेंचाइजी को बंद कर देंगी. नागिन 6 में एकता 130 करोड़ रुपये लगा रही हैं. उनका कहना है कि या तो वो बहुत बड़े लेवल पर करेंगी या फिर कुछ नहीं करेंगी. ऐसे में शो के हिट होने के बड़ा प्रेशर तेजस्वी प्रकाश और लीड एक्टर के कंधों पर है. 


क्या 'नागिन 6' की वजह से Tejasswi Prakash बनीं BB15 की विनर? एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल 

सूत्रों ने बताया- कई लोगों ने एकता को इतने बजट में फिल्म बनाने की भी राय दी थी. हालांकि, उन्होंने नागिन 6 को बड़े बजट का शो बनाने का फैसला किया. इस बार नागिन 6 में काफी ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे. 

खास होगी शो की शुरुआत
शो की शुरुआत बसंत पंचमी स्पेशल एपिसोड से होगी, जिसमें शो की पुरानी नागिन अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि चंदना अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से शो की ओपनिंग को ग्रैंड बनाएंगी. इसके बाद तेजस्वी की ग्रैंड एंट्री होगी. तेजस्वी प्रकाश पर एकता कपूर ने बड़ा दाव खेला है अब देखने वाली बात होगी कि नागिन के रूप में ऑडियंस तेजस्वी को कितना प्यार देती है. 

 

Advertisement
Advertisement