बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश अब टीवी की नानिग बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. नागिन 6 के लिए तेजस्वी आज से ही शूटिंग शुरू कर रही हैं. नागिन 6 के नए प्रोमो में तेजस्वी का लुक भी रिवील कर दिया गया है. तेजस्वी टीवी पर नागिन बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस बार का शो पिछले सीजन से काफी ज्यादा ग्रैंड और एक्सपेंसिव होने वाला है.
करोड़ों में है एकता कपूर के नागिन 6 का बजट
तेजस्वी प्रकाश और पूरे शो पर एकता कपूर इस बार एक बड़ा दाव लगा रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 अब तक का सबसे मेहंगा सीजन होगा. बॉलीवुड लाइफ को शो के करीबी सूत्रों ने बताया- नागिन का ये सबसे एक्सपेंसिव सीजन है. अगर इस बार नागिन फ्लॉप हुआ तो एकता कपूर अगले साल से इस फ्रेंचाइजी को बंद कर देंगी. नागिन 6 में एकता 130 करोड़ रुपये लगा रही हैं. उनका कहना है कि या तो वो बहुत बड़े लेवल पर करेंगी या फिर कुछ नहीं करेंगी. ऐसे में शो के हिट होने के बड़ा प्रेशर तेजस्वी प्रकाश और लीड एक्टर के कंधों पर है.
मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल
सूत्रों ने बताया- कई लोगों ने एकता को इतने बजट में फिल्म बनाने की भी राय दी थी. हालांकि, उन्होंने नागिन 6 को बड़े बजट का शो बनाने का फैसला किया. इस बार नागिन 6 में काफी ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे.
खास होगी शो की शुरुआत
शो की शुरुआत बसंत पंचमी स्पेशल एपिसोड से होगी, जिसमें शो की पुरानी नागिन अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि चंदना अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से शो की ओपनिंग को ग्रैंड बनाएंगी. इसके बाद तेजस्वी की ग्रैंड एंट्री होगी. तेजस्वी प्रकाश पर एकता कपूर ने बड़ा दाव खेला है अब देखने वाली बात होगी कि नागिन के रूप में ऑडियंस तेजस्वी को कितना प्यार देती है.