scorecardresearch
 

Happy Birthday Smriti Irani: स्मृति ईरानी के नाम एकता कपूर के बेटे का पोस्ट- जब गलती करूं तो डांट लगाना

स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी विरानी' के किरदार से खूब पॉपुलर हुईं. आज भी दर्शक इनके इस किरदार को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी, एकता कपूर
स्मृति ईरानी, एकता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मृति ईरानी सेलिब्रेट कर रहीं 46वां बर्थडे
  • एकता के बेटे रवि ने दी स्पेशल बधाई
  • स्मृति ईरानी ने किया रिप्लाई

एक्ट्रेस टर्न्ड पॉलिटीशियन स्मृति ईरानी आज 23 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर के बेटे रवि ने अपनी मासी को बर्थडे विश किया है. इनका बर्थडे विश इतना स्पेशल है कि स्मृति ईरानी ने अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर इन्हें रिप्लाई भी किया है. एकता कपूर के बेटे अभी केवल तीन साल के हैं, लेकिन मासी को विश कितने स्पेशल मैसेज के साथ करना है, वह बखूबी जानते हैं. एकता कपूर ने भी अपनी दोस्त कम बहन को बर्थडे की बधाई देते हुए रवि के स्पेशल लेटर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
तीन साल के रवि ने लिखा, "डियर स्मृति मासी, मैं तीन साल का हूं, लेकिन जहां तक मुझे याद है मैं आपसे बहुत कम मिला हूं. मेरी मां ने मेरे साथ एक बहुत अच्छी चीज की है, वह यह कि उनका कहना है कि उन्होंने आपसे बहुत चीजें सीखी हैं. जैसे वह कई बार मुझे पढ़कर भी सुनाती हैं. सबसे जरूरी, मैं अपने आसपास के लोगों को बात करते हुए सुनता हूं, वह कहते हैं कि आप बहुत, बहुत पावरफुल हैं. लेकिन मेरे लिए आप मेरी प्यारी मासी हैं. मैं जानता हूं कि आप दूर बैठी भी मेरी बहुत केयर करेंगी और मेरा साथ देंगी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

रवि ने आगे लिखा कि आज आपका बर्थडे है और मैं प्रार्थना करता हूं कि जीवन में आप जो कुछ भी चाहें, आपको सबकुछ मिले. शायद आप उन कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्होंने मुझे देखा था और ब्लेसिंग्स दी थी. मैं उनमें से कुछ ब्लेसिंग्स आपको वापस देना चाहता हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि जैसे-जैसे मैं बड़ा होऊंगा, मैं महिलाओं की इज्जत करूंगा. क्योंकि मेरे पास आप जैसी महिला हैं, वह भी मासी के रूप में. और अगर मैं नहीं करता हूं तो मैं जानता हूं कि आप मुझे डांट लगाओगे और मुझे गाइड करोगे. ढेर सारा प्यार, आपसे जल्द ही मिलना होगा. आपका भांजा- रवि.

Advertisement

Smriti Irani की पोस्ट की हुईं 10 तस्वीरें जो रहीं सबसे अधिक चर्चित!

रवि के इस लेटर पर स्मृति ईरानी ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, "मेरे बेटा रवि, आपको मैं कभी डांट नहीं लगाऊंगी. आप प्यार के साथ रहेंगे और सभी के साथ इज्जत से पेश आएंगे, इस बात को लेकर मैं सुनिश्चित हूं. आपकी दुआओं और विशेज के लिए थैंक्यू." मौनी रॉय ने भी एकता कपूर द्वारा पोस्ट किए वीडियो पर लाल रंग की कई सारी हार्ट इमोजी बनाई हैं. स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी विरानी' के किरदार से खूब पॉपुलर हुईं. आज भी दर्शक इनके इस किरदार को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement