छोटे पर्दे का पॉपुलर शो नागिन 3 टीआरपी चार्ट में हिट रहने के बावजूद जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो को रिप्लेस करने के लिए नया सीरियल तैयार भी है. हालांकि शो को बंद करने की असल वजह सामने अब तक नहीं आई है.
नागिन 3 में हॉरर के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आने वाली अनीता हंसनदानी, सुरभि ज्योति, करिश्मा तन्ना को फैंस नागिन अवतार में नहीं देख सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो विवेक दहिया का नया शो कवज 2 रिप्लेस करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक नागिन 3 का आखिरी एपिसोड 12 फरवरी को शूट किया जाएगा. ऐसे में फरवरी के आखिर में शो के बंद होना तय माना जा रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Are we ready for the #Tashaaannn #Naagin3 Watch the madness this weekend only on @colorstv
View this post on Instagram
बता दें नागिन शो पहली बार साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था. फैंस ने शो को जबरदस्त रिस्पांस दिया. यही वजह है कि इसके कई सीजन आए. पहले सीजन में मौनी राय और अदा खान नजर आईं. दोनों को शो से जबदरस्त पॉपुलैरिटी मिली. शो में नए ट्विस्ट से हमेशा ही फैंस के बीच अपनी अलग जगह बनाई है.