टीवी एक्ट्रेस एकता कौल जून में अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं. एकता और सुमीत व्यास ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के जन्म की खुशखबरी दी थी. प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते एकता की तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आए थे. अब डिलीवरी के तीन महीने बाद एकता वापस अपने रूटीन वर्क में लौट आई हैं. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है.
एकता कौल ने अपनी फिटनेस पर वापस ध्यान देना शुरू कर दिया है. वे एक्सारसाइज और वर्कआउट कर अपनी बॉडी फिटनेस पर काम कर रही हैं. इसके लिए वे रनिंग करते हुए जमकर पसीना बहा रही हैं. एकता ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट कर एकता ने लिखा- 'दौड़...दौड़...दौड़ अपने रूटीन में वापस आ रही हूं'. वे स्पोर्ट शूज और ट्रैकसूट में स्ट्रीट रनिंग करती नजर आ रही हैं.
एकता ने अपने पिछले पोस्ट में गणेश चतुर्थी पर बेटे वेद के साथ फोटो साझा की थी. इस तस्वीर में एकता पीले सूट और उनका बेटा ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद प्यारा लग रहा था. एकता और सुमीत अक्सर अपने लाडले की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग साझा करते रहते हैं. सुमीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उन्होंने पिछला पोस्ट बेटे के साथ किया था. इसमें वे बेटे को गोद में लिए उनके साथ हंसते नजर आए.
बता दें एकता कौल ने रब से सोना इश्क सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उनके किरदार को लोगों ने जमकर सराहा. इसके बाद बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी, एक रियता ऐसा भी और मेरे अंगने में शो में नजर आईं.