scorecardresearch
 

जब मैडम ने खोली एकता कपूर की पोल..

पिछले दिनों जब एकता कपूर एक थी डायन की टीम के साथ महाकुंभ गई थीं तो उनके साथ मोनिका बोस भी थीं. शायद आप मोनिका को नहीं जानते.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले दिनों जब एकता कपूर एक थी डायन की टीम के साथ महाकुंभ गई थीं तो उनके साथ मोनिका बोस भी थीं. शायद आप मोनिका को नहीं जानते.

65 वर्षीया मोनिका बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में इंग्लिश की टीचर रह चुकी हैं और एकता कपूर, जॉन अब्राहम, हृतिक रोशन और आमिर खान उनके स्टुडेंट्स रह चुके हैं. जब मोनिका को खबरों से पता चला कि उनकी स्टुडेंट इलाहाबाद जा रही हैं तो उन्होंने भी साथ चलने के लिए कहा. एकता उन्हें अपने साथ ले गईं.

बेशक मैडम 65 साल की हैं लेकिन उन्होंने अपने मजाकिया लहजे से इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी तक को अपना कायल बना लिया. उन्होंने फ्लाइट के दौरान एकता के स्कूल के दिनों से जुड़े किस्से सब को खूब सुनाए. बेशक सब इन्हें सुनकर गुदगुदा रहे थे, लेकिन एकता जरूर झेंप रही होंगी.

Advertisement
Advertisement