21 जून से बिग बॉस OTT सीजन 3 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस सीजन के होस्ट अनिल कपूर हैं, जो शो के प्रीमियर पर अपने झक्कास अंदाज से फैन्स को एंटरटेन करते दिखे. इस बार बिग बॉस हाउस में टीवी एक्टर्स, जर्नलिस्ट और इंफ्लूएंसर की भीड़ दिखी. इन्हीं इंफ्लूएंसर में से एक लवकेश कटारिया भी हैं. लवकेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का जाना-माना नाम हैं, उनका बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव से भी खास कनेक्शन है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले लवकेश ने इंडिया टुडे संग बातचीत की और बताया कि शो को लेकर उन्होंने क्या खास तैयारियां की हैं.
एल्विश से लवकेश का है क्या कनेक्शन?
जो लोग एल्विश यादव को फॉलो करते हैं, उनके लिए लवकेश जाना-पहचाना चेहरा हैं, क्योंकि दोनों ही अकसर साथ स्पॉट किए जाते हैं. एल्विश यादव, लवकेश के बेस्टफ्रेंड हैं. लवकेश से पूछा गया कि जिस तरह एल्विश ने शो में पॉपुलैरिटी हासिल की थी, क्या वो ऐसा कमाल दिखा पाएंगे? उन्होंने कहा- मुझे किसी चीज का डर नहीं है. कोई भी चीज हमारी दोस्ती के बीच नहीं आ सकती. मैं और एल्विश एक ही ग्रुप का पार्ट हैं. वो मेरे लिए दोस्त से ज्यादा भाई की तरह है. मैं किसी तरह हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश यही रहेगी कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी जीतकर ही लौटूं.
शो में जाने से पहले एल्विश ने दी सलाह
लवकेश कहते हैं- बिग बॉस हाउस में जाने से पहले एल्विश यादव ने मुझे एक ही सलाह दी है. वो ये कि घर के अंदर सिर्फ रियल रहो. एल्विश ने कहा कि घर के अंदर वैसे ही रहना, जैसे बाहर हो. इसलिए मुझे किसी बात की टेंशन नहीं है. क्योंकि मुझे बाहर एल्विश और बाकी दोस्तों का पूरा सपोर्ट है, जो मुझे भाई मानते हैं.
शो में बने रहने की क्या है प्लानिंग
लवकेश कहते हैं- मैं बहुत ईमानदार और बेबाक हूं. मुझे लगता है कि मेरी यही खासियत मुझे शो का विनर बनाएगी. अगर घर में कोई टास्क होता है, तो मैं उसमें अपना सौ प्रतिशत देने वाला हूं. मैं वो इंसान हूं, जो जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है. मैं इस बात के लिए भी बहुत एक्साइटेड हूं कि अनिल कपूर शो के होस्ट हैं. मुझे लगता है मैं बहुत ज्यादा फन करने वाला हूं.
'शो में जाकर जो मैं सबसे पहला काम करने वाला हूं, वो ये है कि मैं अनिल कपूर के पैर छूने हैं. क्योंकि शो के अंत में हम दोनों ही विनर की ट्रॉफी उठाने वाले हैं.' लवकेश बिग बॉस को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं. उन्हें पूरा यकीन है कि वो विनर बनकर शो से बाहर निकलेंगे. देखते हैं कि उनका ये सपना कितना सच होता है.
Input: Hesha Chimah