मनी लॉन्ड्री केस में फंसे यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने अपने बयानों में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मार्च में नोएडा पुलिस ने एल्विश को ड्रग पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के एक मामले में अरेस्ट किया था. ये पार्टी भी कथित रूप से एल्विश ने ही होस्ट की थी.
अरेस्ट के पांच दिन बाद एक कोर्ट ने एल्विश को जमानत दे दी थी. पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. अब इस चार्जशीट से और डिटेल्स सामने आई हैं.
महीने में 50 लाख रुपये की कमाई
अपनी कमाई के स्रोत के बारे में बताते हुए एल्विश ने कहा, 'मैं वीडियो बनाकर युट्यूब पर डालता हूं और अगर कहीं प्रोग्राम है तो उसमें जाता हूं और वीडियो बनाकर डालता हूं' एल्विश ने बताया कि यूट्यूब से उसे 35-40 लाख रुपये की कमाई होती है. इसके अलावा उसने 'सिस्टम' जॉइन किया है. उस सिस्टम से भी 8-10 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
'सिर्फ शूट के लिए मंगाए सांप, नहीं किया नशा'
चार्जशीट में एल्विश ने कबूला है कि उसने अलग अलग प्रजाति के सांपों के साथ वीडियो शूट किए थे. हालांकि उसने अपने ऊपर लगे बाकी सभी आरोप नकार दिए. एल्विश ने दावा किया कि सांपों और छिपकली का इस्तेमाल केवल शूट के लिए किया गया था, नशे के लिए नहीं.
पुलिस को दिए बयान में एल्विश ने कहा, उन्हें पता था कि ये करना भी गलत है मगर फिर भी उन्होंने ये किया. उसने दावा किया है कि वो राहुल या किसी और सपेरें को नहीं जानता.
पार्टी में सांप मंगाने के आरोप से इनकार करते हुए एल्विश ने कहा कि वो रेव पार्टियों में गया है लेकिन इन पार्टियों में आई लड़कियों के पहचान के बारे में उसने कुछ नहीं बताया. उसने बताया, 'पार्टी का खर्च कभी मैं देता था या कभी मेरे दोस्त देते थे. पार्टी के बाद संपेरे खाते पीते थे.' एल्विश ने कहा कि वो एक-दो बार ही नोएडा आया है. उसने कहा कि वो विदेश भी गया है और सांपों से उसे डर नहीं लगता.
लैब ने कन्फर्म किया, पार्टी में मौजूद था सांपों का जहर
नोएडा पुलिस के मुताबिक जीव जंतुओं के साथ खतरनाक तरीके से वीडियो शूट कर एल्विश ने गंभीर अपराध किया है. चार्जशीट के मुताबिक नोएडा पुलिस को मुखबिर के जरिए सांपों के तस्करी की बात पता चली थी.
इस मामले में जयपुर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में ये पाया गया है कि जो लिक्विड नोएडा के बैंक्वेट हॉल में आरोपी राहुल के पास से मिले थे वो जहर ही थे और वो कोबरा, करैत, रीजेल्स, वाइपर जैसे सांपों के जहर थे. चार्जशीट में ये भी सामने आया कि एल्विश यादव डायरेक्ट राहुल संपेरे से बात नहीं करता था बल्कि वो अपने साथी विनय यादव के जरिए ईश्वर यादव से, और बाकियों से संपर्क में रहता था. और राहुल से इनकी बात, इंटरनेट के जरिए होती थी जिसके लिए एक वर्चुअल नंबर इस्तेमाल किया जाता था.
चार्जशीट में सामने आया है कि एल्विश विदेश के युवक और युवतियों को बुला कर उनसे प्रतिबंधित सांपों का वीडियो शूट करवाता था. एल्विश ने बताया कि उसकी मासिक आय करीब 50 लाख रुपया महीना है.
एल्विश यादव समेत सभी आरोपियों के लिए ये बात चार्जशीट में कही गयी है कि वे सांपो के जहर निकाल कर, इन्हें गोली बना कर नशे के रूप में इस्तेमाल करते थे.
विनय यादव और ईश्वर यादव इस तरह की रेव पार्टी करते थे और उस पार्टी में जहरीले सांप मंगवाते थे. उन सांपों के जहर का इस्तेमाल ड्रग्स के रूप में किया जाता था. इस केस में आरोपी राहुल ने बताया था कि वो गुड़गांव-जयपुर से सांप दिला देगा. राहुल ने कुबूल किया कि वो एल्विश यादव के नाम पर पार्टी में गया था. उसने अपने बयान में कहा, 'मैं पैसो के लालच में, एल्विश यादव के कहने पर काम करता था. उस दिन भी मुझे एल्विश यादव का नाम लेकर ही बुलाया गया था इसलिए मैं चला गया था.'
राहुल ने आगे बताया, 'मैं एल्विश यादव से जुड़ा और उसके प्रोग्राम में भी मैं कई बार जहरीले सांप व सांपो का जहर लेकर गया था. और इसके लिए मुझे अच्छे-खासे पैसे मिलते थे. मैं नोएडा के अतिरिक्त और भी जगह एल्विश यादव की पार्टी में गया था. जो सच्चाई थी साहब मैने आपको बती दी है मैं गरीब आदमी हूं.'