टीवी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है. अपने पहले सीजन की तरह, दूसरा सीजन भी हिट साबित रहा है. शो की टीआरपी ने हर तरफ मानो तहलका मचाया हुआ है. 'लाफ्टर शेफ' का फॉर्मेट काफी मजेदार है. इसमें सेलेब्रिटी खुद खाना बनाते हैं. और सेलेब्रिटी शेफ उनके खाने को जज करते हैं. पिछले सीजन में कई सारे टीवी स्टार्स शामिल थे. इस सीजन भी नए स्टार्स की एंट्री हुई है.
क्या एल्विश यादव कर रहे हैं शादी?
यूट्यूबर एल्विश यादव भी इस बार 'लाफ्टर शेफ' में अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो में तड़का लगाने पहुंच गए हैं. वो 'बिग बॉस' फेम अब्दू रोजिक के साथ जोड़ी में खाना बनाते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखकर ऑडियंस को बहुत मजा आता है और ये शो की बढ़ती टीआरपी की भी एक वजह है.
हाल ही में शो का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया था जिसमें एल्विश शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह और बाकी कंटेस्टेंट्स को चौंकाते नजर आ रहे हैं. जब भारती ने पूछा, '2025 में एल्विश हमें तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है. प्लीज मिलवा दे.' तो जवाब में एल्विश ने भी कहा, '2025 में शादी पर बुलाऊंगा आपको.' यूट्यूबर के इस जवाब से वहां मौजूद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी भी चौंकते नजर आए.
अब एल्विश यादव क्या सच में शादी करने वाले हैं या नहीं, ये तो जब एपिसोड ऑन एयर होगा तब पता चल ही जाएगा. शो में एल्विश यादव के अलावा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक और कश्मीरा शाह जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
'लाफ्टर शेफ 2' के आगे फीका पड़ा 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ'
टीवी पर जिस दिन से 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के आने की खबर सामने आई थी. हर किसी ने इस शो की तुलना 'लाफ्टर शेफ' से करनी शुरू कर दी थी. दोनों शो के फॉर्मेट भी एक ही हैं जिसमें टीवी के जाने माने सितारे आकर खाना पकाते हैं. ऐसे में टीआरपी की जंग दिलचस्प होने वाली थी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
क्योंकि 'लाफ्टर शेफ' के दूसरे सीजन ने भी पहले सीजन के जैसे कमाल की टीआरपी बटोरी है. वहीं 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' टीआरपी की रेस में पीछे रह गया है. दोनों ही शो लगभग एक ही समय ऑन एयर हुए थे. लेकिन 'लाफ्टर शेफ' अपने पुराने सीजन की पॉपुलैरिटी को आगे बढ़ाने में कामयाब हुआ. शो लगातार हर हफ्ते ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब होता नजर आ रहा है.