scorecardresearch
 

एल्विश यादव के सांप कांड ने लिया नया मोड़, पुलिस को मिली आरोपियों की कस्टडी, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों से अलग-अलग जगह पर पूछताछ हो रही है. पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इन लोगों के पास कहां से आए.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

एल्विश यादव सांपों के जहर और रेव पार्टी मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी. इस दौरान उनके वीडियो में नजर आए सांपों को लेकर सवाल किए गए थे. तब यूट्यूबर ने हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लिया था. इस बीच बताया जा रहा था कि नोएडा के सेक्टर 49 में पड़ी रेड में पकड़े गए पांचों आरोपियों की कस्टडी लेने की कोशिश पुलिस कर रही है. अब इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Advertisement

पुलिस की कस्टडी में आरोपी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों से अलग-अलग जगह पर पूछताछ हो रही है. इस केस के मुख्य आरोपी राहुल से भी पूछताछ चल रही है. दरअसल राहुल ही वो शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी. रिकॉर्डिंग में वो एल्विश यादव को जानने की बात कर रहा था.

पुलिस ने रेड के दौरान 9 सांप और विष बरामद किया था. 9 सांपों में 5 कोबरा सांप थे. पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इन लोगों के पास कहां से आए. जांच में ये भी साफ हो चुका है कि सभी सांपों से जहर निकाला जा चुका था. जहर कहां, किसने निकाला और वो जहर कहां गया इसका भी पता पुलिस को लगाना है. इसके अलावा पुलिस आरोपियों को नोइडा और गुरूग्राम भी लेकर जाएगी.

Advertisement

साथ ही पुलिस सपेरे राहुल और यूट्यूबर एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. सपेरों के पास से पुलिस ने जो संदिग्ध केमिकल बरामद किया था, उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है. संभावना है कि यह केमिकल जहर हो. इस मामले में अगले दो दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं.

कोर्ट में पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड लेने के दौरान अदालत को बताया था कि इन आरोपियों से सांप और जहर की रिकवरी हो सकती है. इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है. पुलिस ने अदालत को ये भी बताया था कि ये सभी एक गैंग की तरह काम कर रहे है और इनके और भी साथी हो सकते है.

सांपों के जहर की हो रही जांच

पुलिस को आरोपियों के पास से जो सांप का जहर बरामद हुआ था उसकी जांच जयपुर की लैब में हो रही है. आरोपियों के पास से 20ml जहर बरामद हुआ था. आरोपियों के पास से मिले स्नेक वेनम यानी सांपों के जहर को पुलिस ने लैब में टेस्ट के लिए भेजा है. जयपुर के टॉक्सिकलोजी लैब में स्नेक वेनम की जांच हो रही है. पुलिस और वन विभाग लगातार जांच का दायरा बढ़ा रहा है. जयपुर से रिपोर्ट तैयार होने के बाद खुलासे होने की उम्मीद है. FSL डायरेक्टर अजय शर्मा ने इसपर कहा- सोमवार के बाद रिपार्ट आएगी. फिलहाल लैब में जांच चल रही है.

Advertisement

(इनपुट- शरत कुमार)

Live TV

Advertisement
Advertisement