scorecardresearch
 

Bigg Boss: गौहर की बहन, एंडी की मम्मी और संग्राम की गर्लफ्रेंड की एंट्री

आज बिग बॉस अपने घर में कुछ मेहमान आएंगे और घर के सभी सदस्यों को हिलाकर रख देंगे. इन मेहमानों में कुछ पूर्व कॉन्टेस्टेंट्स और कुछ घर के सदस्यों के परिजन होंगे.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर पहुंची संग्राम की गर्लफ्रेंड
बिग बॉस के घर पहुंची संग्राम की गर्लफ्रेंड

आज बिग बॉस अपने घर में कुछ मेहमान आएंगे और घर के सभी सदस्यों को हिलाकर रख देंगे. इन मेहमानों में कुछ पूर्व कॉन्टेस्टेंट्स और कुछ घर के सदस्यों के परिजन होंगे. बिग बॉस रिमोट कंट्रोल टास्क नाम से स्पेशल टास्क की घोषणा करते हैं. इसके जरिये घर के सदस्य कुछ अतिरिक्त पॉइंट कमा सकते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि जब उन्हें पॉज होने को कहा जाए तो वे रुक जाएं और जब उनसे प्ले के लिए कहें तो वे फिर हरकत करने लगें.

Advertisement

एंडी की मम्मी
सबसे पहले आती हैं एंडी की मम्मी. वे वोट फॉर एंडी कहते हुए घर में घुसती हैं. जैसे ही एंडी अपनी मम्मी को देखते हैं, वे उन्हें गले लगाने के लिए भागते हैं. लेकिन जैसे ही वे करीब पहुंचते हैं बिग बॉस उन्हें पॉज कर देते हैं. एंडी की मम्मी पूरे घर में घूमती हैं और सभी सदस्यों से मिलती हैं. कुछ ही मिनटों बाद, उन्हें जाने के लिए कह दिया जाता है. एंडी को अपनी मम्मी से कुछ देर मिलने का मौका मिलता है.

संग्राम का दोस्त और गर्लफ्रेंड
अगली बारी आती है संग्राम के पहलवान दोस्त योगेश्वर दत्त की. वे आते हैं और अपने दोस्त को गले लगाते हैं और उन्हें सबको बेस्ट ऑफ लक कहते हैं. वे कहते हैं कि संग्राम शो में अच्छा कर रहे हैं. जब संग्राम की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी घर में एंटर करती हैं, वह हैरत में रह जाती हैं क्योंकि वह अपना सिर तौलिये से ढककर भाप ले रहे होते हैं. जब पायल संग्राम के सिर से तौलिया उठाती हैं तो वे हैरत में रह जाते हैं लेकिन बिग बॉस उन्हें पॉज होने के लिए कह देते हैं.

Advertisement

काम्या की मम्मी और डॉली बिंद्रा भी
अगली एंट्री काम्या की मम्मी की होती है. काम्या अपनी मम्मी को देखती हैं लेकिन अपनी जगह से हिल नहीं सकती क्योंकि वे पॉज मोड में होती हैं. डॉली बिंद्रा के घर मे आते ही माहौल एकदम से बदल जाता है.

गौहर की बहन
सबके रिश्तेदारों को देखने के बाद गौहर भी अपने बहन के आने की उम्मीद करती हैं. उनकी इच्छा उस समय पूरी हो जाती है जब निगार खान घर में गाना गाते हुए घुसती हैं. लेकिन वे कुछ कह पातीं इससे पहले ही बिग बॉस घरवालों को पॉज कर देते हैं. निगार अपनी बहन से खूब प्यार जताती हैं. और इस तरह एक और दिन गुजर जाता है.

Advertisement
Advertisement