'प्यार की एक ऐसी अधूरी कहानी लेकर आया हूं...जो अगर एक रॉन्ग टर्न से बच जाती तो शायद...पूरी हो जाती'. इन्हीं अल्फाजों के साथ इमरान हाशमी ने छोटे पर्दे पर दस्तक दी. 'सीरीयल किसर' इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर ठगी की तरकीब लेकर आएंगे. लेकिन उससे पहले छोटे पर्दे पर उन्होंने दिल की ठगी से बचने का फॉर्मूला दिया.
शुक्रवार को इमरान हाशमी एंटरटेनमेंट चैनल बिंदास के शो 'प्यार का द एंड' में नजर आए. सूरज, स्मिता और जूही की कहानी के जरिए उन्होंने प्यार और रिश्तों से जुड़ी मुश्किलों को सामने रखा और ऐसी अड़चनों से उबरने का सुझाव भी दिया. शो की यह कड़ी सूरज के इर्दगिर्द बुनी गई थी, जो जूही को डेट करता है, लेकिन अपनी बॉस स्मिता के साथ उसे धोखा देता है. 'प्यार का द इंड' युवाओं को टूटे प्रेम संबंध पर आधारित है.
29 अगस्त को इमरान हाशमी की फिल्म राजा नटवरलाल रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उन्होंने एक ठग का रोल किया है.