रिएलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के पांचवें सीजन का आगाज 12 मई से सोनी टीवी पर होने वाला है. अमेरिका के पॉपुलर शो '30 सेकेंड्स टू फेम' पर आधारित इस शो के जज मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और संगीतकार अनु मलिक हैं. मंगलवार को दोनों ने शो का फर्स्ट लुक जारी किया.
इस शो का पहला सीजन 2009 में आया था. इस शो में वैसे प्रतिभागी आते हैं जो अपनी अद्भूत कला से लोगों का मनोरंजन करते हैं. थीम के तहत कलाकारों को 30 सेकेंड के अंदर जजों को प्रभावित करना होता है. शो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए चैनल ने इसका पांचवा सीजन लाने की सोची.
चैनल का दावा है कि इस बार शो के दर्शकों को एक से बढ़ कर एक प्रतिभाओं को देखने का मौका मिलेगा. शो के दौरान कुछ ऐसे लोग भी आएंगे जो मोबाइल फोन और कच्चे करेले तक खा जाते हैं. इस सीजन को मोना सिंह और कृष्णा अभिषेक होस्ट करेंगे.