एंटरटेनमेंट की रात शो में में इस बार बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट आने वाले हैं. इस बात की जानकारी विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी.
Watch us on #EntertainmentKiRaat on @ColorsTv on Sunday.
BIGG BOSS special episode with HITEN, BANDGI, RAJU & LOPA where we pull each other’s leg and of #BB11 contestants!
GUESS WHO I WAS MIMICKING? pic.twitter.com/ytUN9b0OBQ
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 18, 2017
बेशक इन सभी के होने से शो में धमाका होना तो तय है. बिग बॉस के खत्म होने के तुंरत बाद आने वाला यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में आने वाले मेहमान के साथ हंसी-मजाक और रैपिंग भी किया जाता है.
Bigg Boss के घर से बाहर हुईं बंदगी, रो-रोकर पुनीश का बुरा हाल
बता दें कि इस बार बिग बॉस में इन दिनों लड़ाई का हर रोज नया धमाका देने के मिल रहा है. बीते एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए हितेन को घर से बेघर होना पड़ा था जिसकी वजह शिल्पा शिंदे को माना जा रहा है. सभी को उम्मीद थी कि प्रियांक शर्मा घर से बाहर जाएंगे मगर शिल्पा ने प्रियांक का साथ दिया था.
बिग बॉस से बाहर होने के बाद बोल्ड हुई बंदगी, टॉपलेस तस्वीरें VIRAL