scorecardresearch
 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा सीजन, एक बार फिर दिखेगी एरिका-शाहीर की केमिस्ट्री

शो की कहानी के बारे में बताते हुए आकाश ने कहा, “ कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी. सीजन 1 में उनका प्यार, शादी फिर बच्चे दिखाए थे. सीजन 2 में दिखाया था कि कैसे देव अपना करियर छोड़कर सोनाक्षी को आगे बढ़ने में हेल्प करता है. कैसे वो बच्चों को संभालता है ताकि सोनाक्षी अपने काम और करियर पर ध्यान दे सके.''

Advertisement
X
एरिका और शाहीर
एरिका और शाहीर

एक्टर्स एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख की जोड़ी को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसी भी का अब सीजन 3 आ रहा है. इसमें फिर एक बार एरिका और शाहीर यानि सोनाक्षी और देव फैन्स को एंटरटेन करेंगे. अपनी नई कहानी के साथ, इस बात को कंफर्म किया सोनी चैनल के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर आकाश जैन ने.

Advertisement

लॉकडाउन की वजह से शो में हो रही देरी

आकाश जैन ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, “जी हां, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का सीजन 3 आ रहा है. इस सीजन में सेम एक्टर्स होने, कास्ट के साथ-साथ सेम क्रू, डायरेक्टर्स भी सेम हैं, अभी सब चीजे प्रोसेस में हैं. सेट भी वहीं है लेकिन सेट का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. सेट ऑलमोस्ट  तैयार हो चुका है. अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो हमारा शूट शुरू हो चुका होता. लेकिन सिचुएशन को देखते हुए शूट होल्ड पर है.”

क्या है शो की कहानी?
शो की कहानी के बारे में बताते हुए आकाश ने कहा, “ कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी. सीजन 1 में उनका प्यार, शादी फिर बच्चे दिखाए थे. सीजन 2 में दिखाया था कि कैसे देव अपना करियर छोड़कर सोनाक्षी को आगे बढ़ने में हेल्प करता है. कैसे वो बच्चों को संभालता है ताकि सोनाक्षी अपने काम और करियर पर ध्यान दे सके.''

Advertisement


रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया

''सीजन 3 में कहानी भी यहीं से शुरू होगी, लीप होगा या नहीं ये अभी नहीं बता सकता, लेकिन देव-सोनाक्षी की केमिस्ट्री ज़रूर देखने को मिलेगी. शो के 15 एपिसोड्स लिखे जा चुके है और मैंने वो पढ़े हैं, जिन्हें पढ़कर ही मैं एक्साइटेड हूं. अगर लॉकडाउन नहीं होता तो हम कल ही मुहूर्त कर रहे होते लेकिन हेल्थ पहले ज़रूरी है, इसलिए हमने शूटिंग शुरू नहीं की है. जैसे ही चीजें नॉर्मल होती है थोड़ी शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.”

 डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

 

Advertisement
Advertisement